दिल्लीः सिविल लाइंस इलाके में 77 वर्षीय बिल्डर का गला रेता, पेट और पीठ में चाकू से चार वार, घर से गत्ते के कुछ डिब्बे गायब, जानें सबकुछ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 1, 2022 20:31 IST2022-05-01T20:30:57+5:302022-05-01T20:31:47+5:30

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कल्सी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के पेट में चाकू से तीन वार और पीठ में एक वार की पुष्टि हुई है।

delhi 77-yr old man murdered cash stolen Civil Lines area throat slit knife murder cum robbery DCP North | दिल्लीः सिविल लाइंस इलाके में 77 वर्षीय बिल्डर का गला रेता, पेट और पीठ में चाकू से चार वार, घर से गत्ते के कुछ डिब्बे गायब, जानें सबकुछ

परिवार के कम से कम चार घरेलू सहायक हैं जोकि घर में ही रहते हैं।

Highlightsपुलिस को संदेह है कि लूट के लिए हत्या की गई। बिल्डर के घर से गत्ते के कुछ डिब्बे गायब हैं, जिनमें नकदी रखी हुई थी।मृतक राम किशोर अग्रवाल अपने दो मंजिला घर के भूतल पर रहते थे।

नई दिल्लीः उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में रविवार को 77 वर्षीय एक बिल्डर का शव रविवार तड़के उनके घर में पाया गया। बिल्डर का गला रेता गया था और शरीर पर चाकू से वार किए जाने के कई निशान मिले हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कल्सी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के पेट में चाकू से तीन वार और पीठ में एक वार की पुष्टि हुई है। पुलिस ने कहा कि बिल्डर के घर से गत्ते के कुछ डिब्बे गायब हैं, जिनमें नकदी रखी हुई थी। पुलिस को संदेह है कि लूट के लिए हत्या की गई।

पुलिस ने बताया कि मृतक राम किशोर अग्रवाल अपने दो मंजिला घर के भूतल पर रहते थे जबकि उनका बेटा और परिवार के अन्य सदस्य प्रथम तल पर रहते हैं। उन्होंने बताया कि अग्रवाल की पत्नी की पिछले साल कोविड के कारण मौत हो गई थी और परिवार के कम से कम चार घरेलू सहायक हैं जोकि घर में ही रहते हैं।

कल्सी ने कहा, '' रविवार सुबह 6:52 बजे एक पीसीआर कॉल के जरिये सिविल लाइंस थाने को एक व्यक्ति ने अपने पिता की मौत की सूचना दी। उसने पुलिस को बताया कि उसके पिता का गला रेता गया था और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।'' उन्होंने कहा कि अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने अग्रवाल को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस उपायुक्त ने कहा कि शुरुआती जांच के दौरान एक गार्ड ने पुलिस को बताया कि उसने रविवार तड़के दो लोगों को घर से भागते देखा था। उन्होंने कहा कि हत्या और लूट अथवा डकैती के साथ ही संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। अधिकारी ने कहा कि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए कई टीम गठित की गई हैं।

Web Title: delhi 77-yr old man murdered cash stolen Civil Lines area throat slit knife murder cum robbery DCP North

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे