दिवाली से पहले दुकानों में दिल्ली पुलिस की दबिश, सदर बाजार से जब्त किए 625 किलो पटाखे
By स्वाति सिंह | Updated: November 4, 2018 10:59 IST2018-11-04T10:58:46+5:302018-11-04T10:59:02+5:30
इससे पहले शनिवार को उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके गैरकानूनी रूप से रखे गए 10 लाख रुपए मूल्य के पटाखे जब्त किया था।

दिवाली से पहले दुकानों में दिल्ली पुलिस की दबिश, सदर बाजार से जब्त किए 625 किलो पटाखे
दिल्ली पुलिस ने रविवार (4 नवंबर ) को पुरानी दिल्ली स्थित सदर बाजार में एक दुकान से 625 किलो पटाखे जब्त किए। इसके साथ ही पुलिस ने सब्जी मंडी इलाके से 11.1 किलो पटाखे और बुराड़ी से 7.9 किलो पटाखे जब्त किए।
Apart from this, Delhi Police also seized 11.1kgs of firecrackers from Subzi Mandi area and 7.9 kgs of firecrackers from Burari https://t.co/sgE4gTwLZs
— ANI (@ANI) November 4, 2018
फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। इससे पहले पुलिस ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके गैरकानूनी रूप से रखे गए 10 लाख रुपए मूल्य के पटाखे जब्त किया था। सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट अमितपाल शर्मा के अनुसार, क्षेत्राधिकारी राजेश तिवारी के नेतृत्व में एक टीम ने एक दुकान पर छापा मारा और गैरकानूनी रूप से जमा करके रखे पटाखे बरामद किए।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में दुकान के मालिक विपिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि देश में इस बार सिर्फ दो घंटे ही पटाखे जलेंगे। राजधानी दिल्ली में रात के आठ बजे से लेकर रात के 10 बजे तक का समय दिया गया है। वहीं देश के बाकी हिस्सों में सुप्रीम कोर्ट ने यह साफ कर दिया है कि किस राज्य में कब दो घंटे पटाखें जलाए जाने हैं, इसका फैसला राज्य सरकार करेगी। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली एनसीआर में सिर्फ ग्रीन पटाखे ही जलाने के निर्देश दिए हैं।