नोएडा में निजी कंपनी में काम करने वाली 20 वर्षीय अविवाहित युवती ने अपने नवजात शिशु को इमारत के शौचालय की खिड़की से बाहर फेंका
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 10, 2023 11:36 IST2023-01-10T11:36:10+5:302023-01-10T11:36:55+5:30
दिल्लीः अधिकारियों ने बताया कि नोएडा में निजी कंपनी में काम करने वाली युवती ने जय अम्बे अपार्टमेंट में बच्चे को ऊंचाई से फेंक दिया।

आरोपी को अस्पताल ले जाया गया है।
नई दिल्लीः दिल्ली के न्यू अशोक विहार इलाके में सोमवार को 20 वर्षीय अविवाहित युवती ने अपने नवजात शिशु को इमारत के शौचालय की खिड़की से बाहर फेंक दिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अविवाहित युवती ने कलंक से बचने के लिए कथित तौर पर बच्चे को फेंक दिया।
उन्होंने बताया कि युवती ने सोमवार को बच्चे को जन्म दिया। अधिकारियों ने बताया कि नोएडा में निजी कंपनी में काम करने वाली युवती ने जय अम्बे अपार्टमेंट में बच्चे को ऊंचाई से फेंक दिया। अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने बच्चे को अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि युवती की पहचान कर उसके खिलाफ भरतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) एवं 201 (अपराध का सबूत मिटाना) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को अस्पताल ले जाया गया है।
उत्तर प्रदेश में छह साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
महोबा जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में छह साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। महोबा शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) बलराम सिंह ने मंगलवार को बताया कि छह साल की बच्ची से कथित दुष्कर्म की घटना रविवार को हुई और पीड़िता की मां ने सोमवार को प्राथमिकी दर्ज करवाई थी।
उन्होंने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि घटना के समय पीड़ित बच्ची अपनी मां के साथ जंगल में लकड़ियां इकट्ठा करने गयी थी, उसी दौरान जंगल में मौजूद पीड़िता के गांव का ही युवक साहिल (21) उसे बहला-फुसलाकर सुनसान जगह ले गया और दुष्कर्म किया। पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराने के बाद साहिल को गिरफ्तार कर उसे संबंधित न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गोंडा में दलित किशोरी से दुष्कर्म, मामला दर्ज
गोंडा जिले में एक दलित किशोरी को प्रेम जाल में फंसाकर उससे दुष्कर्म करने तथा अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देने के आरोप में एक युवक पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि खोड़ारे थाना क्षेत्र के निवासी एक व्यक्ति ने रविवार को पुलिस को दी गयी शिकायत में आरोप लगाया कि तसव्वुर नामक युवक ने उसकी 16 वर्षीय पुत्री को प्रेम जाल में फंसा लिया और अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उससे कई बार दुष्कर्म किया।
पुत्री के गर्भवती हो जाने पर उसे घटना की जानकारी हुई। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता का आरोप है कि इस मामले को लेकर जब वह आरोपी के घर गया तो उसे जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी गयी।
उन्होंने बताया कि स्थानीय थाने पर तसव्वुर के खिलाफ दुष्कर्म करने, जान माल की धमकी देने के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धाराओं तथा यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।