पिता की बंदूक से खेल रहा था लड़का, गोली चली और युवक की हो गई मौत
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 9, 2018 16:55 IST2018-03-09T16:54:32+5:302018-03-09T16:55:03+5:30
घटना दक्षिण दिल्ली की है। कक्षा 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पिता की बंदूक से खेल रहा था लड़का, गोली चली और युवक की हो गई मौत
नई दिल्ली, 9 मार्च; दक्षिण दिल्ली में उत्तर प्रदेश के एक युवक की उसके नाबालिग चचेरे भाई (कजिन) द्वारा दुर्घटनावश गोली चलाने से मौत हो गई। पीड़ित घटना के वक्त अपने भाई की फोटो खींच रहा था। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "यह घटना गुरुवार शाम तब हुई, जब प्रशांत (23) अपने रिश्तेदार ऋषभ की फोटो खींच रहा था। प्रशांत यहां मदनपुर खादर में अपने एक रिश्तेदार की शादी में आया हुआ था।
लाइसेंसी बंदूक से खेल रहा था बच्चा
अधिकारी ने कहा, "ऋषभ की मां मंगेश जब शादी की तैयारियों में व्यस्त थी, ऋषभ अपने व्यापारी पिता की लाइसेंसी बंदूक निकालकर करतब दिखाने लगा। जब प्रशांत और ऋषभ की बहन साक्षी ऋषभ का फोटो खींच रहे थी तब ऋषभ ने दुर्घटनावश गोली चला दी जो प्रशांत के पेट में लगी।"
कक्षा 10वीं की परीक्षा देने वाला है ऋषभ
उन्होंने कहा, "प्रशांत को समीप के अपोलो अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।" कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले ऋषभ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
(आईएएनएस इनपुट)