दीपाली चव्हाण आत्महत्या केस: कोर्ट ने विनोद शिवकुमार को 29 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजा

By विनीत कुमार | Published: March 27, 2021 04:51 PM2021-03-27T16:51:00+5:302021-03-27T22:37:05+5:30

दीपाली चव्हाण ने 25 मार्च को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। वे महाराष्ट्र के धारणी तालुका के हरिसाल में फॉरेस्ट रेंज अफसर थीं।

Deepali Chavan suicide case court sends Vinod Shivkumar to police custody till March 29 | दीपाली चव्हाण आत्महत्या केस: कोर्ट ने विनोद शिवकुमार को 29 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजा

दीपाली चव्हाण आत्महत्या केस में शिवकुमार 29 मार्च तक पुलिस हिरासत में (फाइल फोटो)

Highlightsदीपाली च्वहाण ने आत्महत्या से पहले चिट्ठी में शिवकुमार पर लगाया था उत्पीड़न का आरोपशिवकुमार को पुलिस ने नागपुर रेलवे स्टेशन ने शुक्रवार सुबह 9 बजे गिरफ्तार किया थादीपाली च्वहाण के पति ने शिवकुमार के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई थी शिकायत

महाराष्ट्र के धारणी तालुका के हरिसाल में फॉरेस्ट रेंज अफसर दीपाली च्वहाण की आत्महत्या के मामले में गिरफ्तार उप-वन क्षेत्रपाल (डिफ्टी फॉरेस्ट रेंजर) विनोद शिवकुमार को 29 मार्च तक के लिए पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया है। 

शिवकुमार को शनिवार को भारी पुलिस सुरक्षा के बीच करीब दोपहर 12 बजे धारणी कोर्ट में पेश किया गया।  इस दौरान कोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। 

पूरे मामले को लेकर लोगों में गुस्सा और नाराजगी को देखते हुए कोर्ट परिसर में पहले ही बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया था। इस दौरान कोर्ट के बाहर कई लोगों ने  नारेबाजी की और शिवकुमार की तस्वीरें भी जलाई। ये लोग शिवकुमार को फांसी पर लटकाने की मांग कर रहे थे।

शिवकुमार को शुक्रवार को सुबह करीब 9 बजे नागपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था। शिवकुमार के खिलाफ दीपाली के पति राजेश मोहिते की शिकायत पर तड़के 3 बजे पुलिस ने आईपीसी के सेक्शन 306 के तहत मामला दर्ज किया था। सोशल मीडिया पर भी लगातार दीपाली के लिए न्याय की मांग उठ रही थी।

साथ ही मेलघाट वाघ अभ्यारण परियोजना के अतिरिक्त मुख्य वन संरक्षक तथा क्षेत्र निदेशक एम एम रेड्डी की भूमिका पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं। 

बता दें कि युवा महिला अफसर दीपाली ने 25 मार्च को अपने सरकारी आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पहले लिखे अपने पत्र में दीपाली ने शिवकुमार पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। 

Web Title: Deepali Chavan suicide case court sends Vinod Shivkumar to police custody till March 29

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे