दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में फांसी से लटकता हुआ मिला व्यक्ति का शव, इस वजह से डिप्रेशन में था शख्स

By भाषा | Updated: July 21, 2020 05:49 IST2020-07-21T05:49:08+5:302020-07-21T05:49:08+5:30

मौके से मिले सुइसाइड नोट से पता चलता है कि वैवाहिक जीवन में आ रही दिक्कतों के कारण वह डिप्रेशन में था।

Dead body of a man found hanging from hanging in Congress headquarters of Delhi, due to this person was in depression | दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में फांसी से लटकता हुआ मिला व्यक्ति का शव, इस वजह से डिप्रेशन में था शख्स

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsपुलिस के अनुसार, उन्हें 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में हुई इस घटना की सूचना रविवार को मिली।मृतक के भाई ने बताया कि प्रकाश ने शुक्रवार शाम से ही खुद को अपने कमरे में बंद कर लिया था।प्राथमिक जांच के अनुसार, उसे शराब पीने की आदत थी और पत्नी बच्चों के अलग रहने के कारण वह डिप्रेशन में था।

नयी दिल्ली: दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में सहायकों के लिए बने आवास में 45 वर्षीय व्यक्ति का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि मृतक की पहचान प्रकाश सिंह के तौर पर हुई है।

पुलिस के अनुसार, उन्हें 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में हुई इस घटना की सूचना रविवार को मिली। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतक के भाई ने बताया कि प्रकाश ने शुक्रवार शाम से ही खुद को अपने कमरे में बंद कर लिया था और उसके फोन कॉल का जवाब नहीं दे रहा था।

उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची को उसने प्रकाश को फांसी से लटका हुआ देखा। पुलिस ने बताया कि शव को राम मनोहर लोहिया अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। उन्होंने बताया कि मौके से मिले सुइसाइड नोट से पता चलता है कि वैवाहिक जीवन में आ रही दिक्कतों के कारण वह डिप्रेशन में था।

प्राथमिक जांच के अनुसार, उसे शराब पीने की आदत थी और पत्नी बच्चों के अलग रहने के कारण वह डिप्रेशन में था।  

Web Title: Dead body of a man found hanging from hanging in Congress headquarters of Delhi, due to this person was in depression

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे