Dayalpur Delhi: 65 वर्षीय मां की हत्या?, 40 साल के नशेड़ी पुत्र ने रुपयों को लेकर मार डाला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 15, 2025 11:33 IST2025-02-15T11:33:02+5:302025-02-15T11:33:44+5:30

Dayalpur Delhi: अधिकारियों ने कहा कि जांच के दौरान खुलासा हुआ कि पेशे से वाहन चालक सोनू फिलहाल बेरोजगार है और नशे का आदी है।

Dayalpur Delhi 65 year old mother murdered 40 year old drug addict son killed her money | Dayalpur Delhi: 65 वर्षीय मां की हत्या?, 40 साल के नशेड़ी पुत्र ने रुपयों को लेकर मार डाला

सांकेतिक फोटो

Highlightsरुपयों को लेकर अकसर अपनी मां से झगड़ा करता था।विवाद हुआ और सोनू ने अपनी मां की हत्या कर दी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जीटीबी अस्पताल ले जाया गया है।

Dayalpur Delhi: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके में कथित तौर पर रुपयों को लेकर हुई बहस के बाद एक नशेड़ी ने अपनी मां की हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोनू (40) को अपनी 65 वर्षीय मां की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार रात करीब नौ बजे दयालपुर थाने में इस घटना के संबंध में सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को वहां बुजुर्ग महिला मृत अवस्था में मिली। अधिकारियों ने कहा कि जांच के दौरान खुलासा हुआ कि पेशे से वाहन चालक सोनू फिलहाल बेरोजगार है और नशे का आदी है।

रुपयों को लेकर अकसर अपनी मां से झगड़ा करता था। पुलिस के अनुसार, शुक्रवार रात को भी उनके बीच विवाद हुआ और इस दौरान सोनू ने अपनी मां की हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जीटीबी अस्पताल ले जाया गया है।

कार और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर होने से चार लोगों की मौत

बस्ती जिले में बेनीपुर गांव के पास शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार कार ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी जिससे कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि गौर-बभनान मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने देर रात करीब साढ़े 11 बजे ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी जिससे कार में बैठे चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर पैकोलिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

अभिनंदन ने बताया कि शवों का पंचनामा तैयार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पैकोलिया थाने के प्रभारी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि मृतकों की पहचान अयोध्या जिले के निवासी रोहित (27), गोंडा जिले के निवासी पवन (24), बस्ती जिले के निवासी भाई मोनू (22) और सोमनाथ (24) के रूप में की गई है।

Web Title: Dayalpur Delhi 65 year old mother murdered 40 year old drug addict son killed her money

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे