"योगी जी, मैं जिंदा हूं", बूढ़ी मां ने CM को बताई बेटी की ओछी हरकत

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 16, 2017 11:07 IST2017-12-16T10:54:58+5:302017-12-16T11:07:59+5:30

महिला हाथ में एक पेपर में 'योगी जी मैं जिंदा हूं' लिखकर विकास भवन के बाहर गेट पर खड़ी रहती है...

Daughter make fake death certificate her mother for property crime news Hindi | "योगी जी, मैं जिंदा हूं", बूढ़ी मां ने CM को बताई बेटी की ओछी हरकत

crime news hindi

'मेरे जिंदा रहते ही मुझे मेरी बेटियों ने प्रोपर्टी के लिए मार दिया' एक बूढ़ी मां रोते हुए जब यह फरियाद लेकर यूपी के आगरा पुलिस स्टेशन में पहुंची तो पुलिस वाले भी हैरान रह गए। असल में आगरा ताजनगरी के फतेहाबाद में 70 साल की बुजुर्ग महिला सरकारी दस्तावेजों में मृत हैं। खूद को जिंदा साबित करने के लिए यह महिला दिन-रात सरकारी ऑफिसों के चक्कर काटते-काटते थक गई है। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की गुहार लगा रही हैं। 

महिला हाथ में एक पेपर में 'योगी जी मैं जिंदा हूं' लिखकर विकास भवन के बाहर गेट पर खड़ी रहती है। यह पूरा मामला जब जिला परियोजना अधिकारी को पता चला तो उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ निश्चित तौर पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

बुजुर्ग महिला का कहना है कि यह सारी हरकत उनकी सौतेली बेटियों की है। इस महिला का नाम रामबेटी है। इनके पति का नाम ख्यालीराम है। महिला ने बताया कि उनके पति ने दो शादियां की थी। दूसरी पत्नी का नाम बिट्टा देवी है। जब 8 दिसंबर 2016 को बिट्टा देवी की मौत हो गई तो पति के जमीन और प्रोपर्टी को हड़पने के लिए सौतेली बेटियों से प्लानिंग के तहत स्थानिय अधिकारियों के मदद से रामबेटी का मृत्यु प्रमाण-पत्र बनवा लिया। जबकि बिट्टा देवी को की असल में मर चुकी हैं वो सरकारी रिकॉर्ड में जिंदा है। रामबेटी ने आगे बताया कि उन्हें मृत घोषि‍त कर सौतेली बेटियों ने फर्जी वसीयत बनवाई और उसी को लगाकर जमीन और लाखों पर कब्जा कर लिया। 

Web Title: Daughter make fake death certificate her mother for property crime news Hindi

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे