जमीन विवाद में दबंगों ने चार को जलाया था जिंदा, पटना पीएमसीएच में गर्भवती बहन और भाई की मौत, जानें क्या है मामला

By एस पी सिन्हा | Updated: February 15, 2022 19:30 IST2022-02-15T19:29:23+5:302022-02-15T19:30:19+5:30

10 फरवरी को भूमाफिया ने दरभंगा के गिरिंद्र मोहन रोड स्थित बंगला नंबर चार पर कब्जा करने को लेकर इस घटना को अंजाम दिया था.

Darbhanga Four people burnt alive land Patna PMCH pregnant sister and brother died fsl team bihar investigation | जमीन विवाद में दबंगों ने चार को जलाया था जिंदा, पटना पीएमसीएच में गर्भवती बहन और भाई की मौत, जानें क्या है मामला

नगर थाना क्षेत्र के जीएम रोड स्थित एक मकान और जमीन की दावेदारी का मामला पटना हाईकोर्ट में चल रहा है.

Highlightsपुलिस ने 8 अपराधियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था.मामले में कुल 40 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.टीम ने घटनास्थल पर जाकर सैंपल इकट्ठा किया और जांच के लिए भेजा था.

पटनाः बिहार के दरभंगा में जमीन विवाद में चार लोगों को जिंदा जला देने के बाद बुरी तरह झुलसे भाई व बहन की आज पटना के पीएमसीएच में मौत हो गई. गर्भवती बहन के पेट में पल रहे बच्चे की मौत घटना के दूसरे दिन ही हो गई थी.

 

आज सुबह पिंकी झा की मौत हुई और उसके थोड़ी देर बाद भाई संजय झा की भी मौत हो गई. इस ट्रिपल मर्डर केस से पूरा शहर हिल गया है. इस घटना के विरोध में एमएसयू नामक संगठन ने 17 फरवरी को दरभंगा बंद का एलान किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 फरवरी को भूमाफिया ने दरभंगा के गिरिंद्र मोहन रोड स्थित बंगला नंबर चार पर कब्जा करने को लेकर इस घटना को अंजाम दिया था.

घर को बुल्डोजर से तोड़ने के क्रम में परिवार के चार सदस्यों को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया था. इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन पर भी काफी सवाल उठा था. मुख्य आरोपी शिव कुमार झा की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कांड से जुडे़ 8 अपराधियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था.

मामले में कुल 40 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. अब तक 13 अभियुक्तों की पहचान कर ली गई, जिसमें से 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दरभंगा के प्रभारी वरीय पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार प्रसाद ने यह जानकारी दी. इससे पहले इस केस में शनिवार को मुजफ्फरपुर एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर जाकर सैंपल इकट्ठा किया और जांच के लिए भेजा था.

एफएसएल के अधिकारियों ने सैंपल के रूप में घटनास्थल से बुलडोजर के द्वारा ढहाए गए मकान के टुकडे़, जले हुए कपडे़ इकट्ठा कर आगे जांच के लिए भेजा है.थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार गुरुवार की देर शाम करीब 20 से 25 की संख्या में आए भू माफियाओं ने संजय झा नामक व्यक्ति के मकान को जबरन बुलडोजर से ढहाने की कोशिश की थी.

इसके बाद घर को आग लगा दिया था. आग लगाकर जिंदा जलाकर मार डालने की कोशिश में घर के तीन सदस्य गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जबकि एक हल्के रूप से झुलसे थे. संजय और उनकी गर्भवती बहन पिंकी बुरी तरह झुलस गईं.

डीएमसीएच में भर्ती करने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया था. जहां आज इन दोनों ही भाई बहन की मौत हो गई. बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के जीएम रोड स्थित एक मकान और जमीन की दावेदारी का मामला पटना हाईकोर्ट में चल रहा है.

Web Title: Darbhanga Four people burnt alive land Patna PMCH pregnant sister and brother died fsl team bihar investigation

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे