साइबर अपराधियों ने डार्क वेब पर डाली तीन करोड़ भारतीयों की व्यक्तिगत जानकारी: ऑनलाइन इंटेलीजेंस कंपनी साइबल

By भाषा | Published: May 23, 2020 05:47 AM2020-05-23T05:47:49+5:302020-05-23T05:47:49+5:30

साइबल ने एक वक्तव्य में कहा है कि साइबर अपराधी इस तरह की व्यक्तिगत जानकारी की ताक में रहते हैं ताकि उनके नाम पर वह पहचान चुराने, घोटाला करने या फिर जासूसी करने जैसे काम कर सकें।

Cybercriminals put personal information of 30 Crore Indians on the dark web | साइबर अपराधियों ने डार्क वेब पर डाली तीन करोड़ भारतीयों की व्यक्तिगत जानकारी: ऑनलाइन इंटेलीजेंस कंपनी साइबल

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsऑनलाइन इंटेलीजेंस कंपनी साइबल ने बताया कि साइबर अपराधियों ने 2.9 करोड़ भारतीयों के व्यक्तिगत डेटा मुफ्त में डार्क वेब पर डाल दिये हैं।कंपनी ने शुक्रवार को एक ब्लॉग में कहा, "नौकरी की तलाश कर रहे 2.91 करोड़ भारतीय लोगों के व्यक्तिगत विवरण मुफ्त में लीक हो गये हैं...

ऑनलाइन इंटेलीजेंस कंपनी साइबल ने बताया कि साइबर अपराधियों ने 2.9 करोड़ भारतीयों के व्यक्तिगत डेटा मुफ्त में डार्क वेब पर डाल दिये हैं।

कंपनी ने शुक्रवार को एक ब्लॉग में कहा, "नौकरी की तलाश कर रहे 2.91 करोड़ भारतीय लोगों के व्यक्तिगत विवरण मुफ्त में लीक हो गये हैं। आमतौर पर इस तरह की घटना हमारी नजरों में आती रहती है, लेकिन इसने विशेष ध्यान खींचा क्योंकि इसमें बहुत सारा व्यक्तिगत विवरण भी शामिल हैं। इन विवरणों में शिक्षा, पता, ईमल, फोन, योग्यता, कार्य अनुभव आदि भी शामिल हैं।’’

साइबल ने हाल ही में फेसबुक और अनएकैडमी की हैकिंग की भी जानकारी का खुलासा किया था।

साइबल ने एक वक्तव्य में कहा है कि साइबर अपराधी इस तरह की व्यक्तिगत जानकारी की ताक में रहते हैं ताकि उनके नाम पर वह पहचान चुराने, घोटाला करने या फिर जासूसी करने जैसे काम कर सकें।

Web Title: Cybercriminals put personal information of 30 Crore Indians on the dark web

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे