Cyber Crime: असम के युवक के खाते से सेल्स गर्ल ने उड़ाए 19 लाख रुपये, मुंबई पुलिस ने पटना से ऐसे किया अरेस्ट

By एस पी सिन्हा | Published: March 1, 2022 03:07 PM2022-03-01T15:07:47+5:302022-03-01T15:08:56+5:30

Cyber Crime: मुंबई पुलिस के द्वारा गिरफ्तार की गई हसीना का नाम अंजलि शर्मा है और उसके तार साइबर अपराधियों के गिरोह से जुडे़ हैं.

Cyber Crime Sales girl blew 19 lakh rupees Assam youth's account Mumbai Police arrested Patna bihar case  | Cyber Crime: असम के युवक के खाते से सेल्स गर्ल ने उड़ाए 19 लाख रुपये, मुंबई पुलिस ने पटना से ऐसे किया अरेस्ट

असम के जोरहाट थाने में पिछले वर्ष जालसाजी का मामला दर्ज कराया गया था.

Highlights पटना राजीवनगर में परिजनों के साथ किराए के मकान में रहती है. शास्‍त्रीनगर थाने के दुर्गा आश्रम गली की रहने वाली नेहा नाम की लड़की के फर्जी दस्‍तावेज बैंक में जमा किया.अंजलि के इसी खाते से असम के एक व्‍यक्ति के खाते से करीब 19 लाख रुपये निकाल लिए.

पटनाः बिहार की राजधानी पटना की हसीना के जाल में एक व्यक्ति ऐसा फंसा की अपनी कमाई को गंवा बैठा. इस बात की तस्दीक थाने में दिये जाने के बाद मुंबई से आई क्राइम ब्रांच की टीम ने साइबर अपराध के मामले में उक्त शातिर हसीना को गिरफ्तार कर लिया.

 

शातिर हसीना कहने को तो मोबाइल दुकान में काम करती थी, लेकिन उसका मुख्य काम साइबर क्राइम की वारदातों को अंजाम देना था. उस हसीना ने ऐसा कारनामा कर दिखाया कि सबके होश उड़ गये. मुंबई पुलिस के द्वारा गिरफ्तार की गई हसीना का नाम अंजलि शर्मा है और उसके तार साइबर अपराधियों के गिरोह से जुडे़ हैं.

वह पटना राजीवनगर में परिजनों के साथ किराए के मकान में रहती है. मुंबई पुलिस की टीम उसे लेकर चली गई. बताया जाता है कि अंजलि शर्मा ने शातिराना तरीके से घटना को अंजाम दिया. उसने नेहा के नाम से इंडसइंड बैंक में खाता खोला था. शास्‍त्रीनगर थाने के दुर्गा आश्रम गली की रहने वाली नेहा नाम की लड़की के फर्जी दस्‍तावेज बैंक में जमा किया.

लेकिन उसमें फोटो अपना लगा दिया. हस्‍ताक्षर भी खुद किया. अंजलि के इसी खाते से असम के एक व्‍यक्ति के खाते से करीब 19 लाख रुपये निकाल लिए. इसके बाद अंजलि शर्मा ने खाते से 09 लाख 80 हजार रुपये की निकासी कर ली. इस मामले में असम के जोरहाट थाने में पिछले वर्ष जालसाजी का मामला दर्ज कराया गया था.

इसके अलावा मुंबई के साइबर थाने में भी एक मामला दर्ज किया गया. इस मामले में दर्ज कराए गए केस के तकनीकी अनुसंधान और खाते में अंकित मोबाइल की सीडीआर जांच के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने पटना पुलिस से संपर्क किया. इसके बाद राजा बाजार स्थित ओप्पो मोबाइल फोन शोरूम में काम करने वाली महिला अंजलि शर्मा को तत्काल गिरफ्तार कर लिया.

Web Title: Cyber Crime Sales girl blew 19 lakh rupees Assam youth's account Mumbai Police arrested Patna bihar case 

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे