दिल्ली में सीआरपीएफ के एएसआई ने कथित रूप से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की
By भाषा | Updated: August 5, 2019 15:18 IST2019-08-05T15:18:32+5:302019-08-05T15:18:32+5:30

दिल्ली में सीआरपीएफ के एएसआई ने कथित रूप से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की
बाहरी दिल्ली के बवाना इलाके में रविवार को सीआरपीएफ के एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) ने कथित रूप से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी है। पुलिस ने कहा कि एएसआई की पहचान राजस्थान के करौली जिले के निवासी राम गिलास मीणा के रूप में हुई है।
पुलिस ने कहा कि सीआरपीएफ के बवाना नियंत्रण कक्ष ने नरेला पुलिस थाने को सुबह सात बजकर 14 मिनट पर घटना की जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तरी) गौरव शर्मा ने कहा कि पुलिस उस स्थान पर पहुंची जहां मीणा खून से लथपथ पड़े हुए थे। उनकी गर्दन गोली गुजर गयी थी।
अधिकारी ने कहा कि एएसआई ने खराब स्वास्थ्य के चलते स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिये आवेदन किया था। शर्मा ने कहा कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और उनके परिवार ने किसी तरह की साजिश का संदेह नहीं जताया है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है।