फेसबुक पर महिला से दोस्ती करके ठग लिये करोड़ों रुपये, जानिए गिरोह कैसे बनाता था शिकार
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 21, 2022 12:57 IST2022-02-21T12:49:43+5:302022-02-21T12:57:32+5:30
बदरुद्दीन ने फेसबुक चैट के दौरान सुशीला को बताया कि उसकी जान-पहचान में एक बड़ी ही दिव्य तांत्रिक है जो उनके बेटे का इलाज कर सकता है। उसकी बाते जानकर सुशीला उस तांत्रिक से अपने बेटे का इलाज कराने के लिए तैयार हो गईं।

फेसबुक पर महिला से दोस्ती करके ठग लिये करोड़ों रुपये, जानिए गिरोह कैसे बनाता था शिकार
मुंबई: सोशल मीडिया पर ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानने के बाद मुंबई पुलिस के भी होश फाख्ता हो गये। ठगी करने वाले गिरोह ने अपनी जालसाजी में फंसाकर एक आर्मी से रिटायर्ट महिला को अपना शिकार बनाया और उनसे दो साल के भीतर 1.92 करोड़ रुपये ठग लिये।
यह मामला तब उजागर हुआ जब पीड़िता महिला ने इस मामले में कुल 11 जालसाजों के खिलाफ मीरा रोड पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आर्मी की रिटायर्ड महिला की शिकायत पर सभी जालसाजों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है लेकिन इस मामले में अभी तक किसी भी ठग की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बेवर्ली पार्क की रहने वाली 67 साल की महिला सुशीला ठाकुर ने अपने बीमार बेटे की देखभाल के लिए आर्मी से वीआरएस ले लिया और घर पर रहकर बेटे की सेवा करती हैं।
साल 2019 में फेसबुक के माध्यम से सुशीला ठाकुर की पहचान एक बदरुद्दीन मुनीर नाम के शख्स से हुई, जिसने सुशीला को बताया कि वह उनके गांव का निवासी है।
सुशीला ने उसकी कही बातों को सच मानते हुए फेसबुक पर उससे दोस्ती कर ली। धीरे-धीरे बदरुद्दीन और सुशीला के बीच बातचीत होने लगी और इसी दौरान बदरुद्दीन को सुशीला की कमजोरी का पता चला।
फेसबुक पर होने वाली बातचीत के दौरान सुशीला ने बदरुद्दीन मुनीर को अपने 32 साल के बेटे की बीमारी के बारे में बताया। इसके साथ ही सुशीला ने अपने परिवार के बारे में भी बदरुद्दीन से सारी जानकारी साझा की।
बदरुद्दीन ने फेसबुक चैट के दौरान सुशीला को बताया कि उसकी जान-पहचान में एक बड़ी ही दिव्य तांत्रिक है जो उनके बेटे का इलाज कर सकता है। उसकी बाते जानकर सुशीला उस तांत्रिक से अपने बेटे का इलाज कराने के लिए तैयार हो गई।
बदरुद्दीन ने सुशीला से तंत्रमंत्र के बहाने 80 हजार रुपये की डिमांड की। सुशीला ने बदरुद्दीन को वो पैसे दे दिये। उसके बाद बदरुद्दीन ने इसी तरह तंत्र-मंत्र के बहाने सुशीला की कई अन्य जालसाजों से मुलाकात करवाई और बेटे की बीमारी को ठीक कराने के बहाने उनसे पैसे ऐंठता रहा।
पुलिस के मुताबिक बदरुद्दीन हर बार अलग-अलग बहाने से झांसा देकर सुशीला से पैसे लिया करता था। इस तरह बदरुद्दीन ने अलग-अलग लोगों से मिलवाकर 11 अलग-अलग खातों में कुल 1.92 करोड़ रुपये का ट्रांसफर करवा लिया।
पुलिस ने बदरुद्दीन सहित उन सभी जालसाजों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनके अकाउंट में सुशीला ने अलग-अलग समय में पैसों का ट्रांसफर किया है।
मीरा रोड पुलिस ने इस मामले में कुल 11 आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात), 420 (धोखाधड़ी), 120 बी (साजिश) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत मामला दर्ज किया है।