सेक्स रैकेट गिरोह का सरगना गिरफ्तार, लड़कियों का अपहरण कर धकेलता था जिस्मफरोशी के धंधे में

By एस पी सिन्हा | Updated: January 29, 2021 19:13 IST2021-01-29T18:25:42+5:302021-01-29T19:13:22+5:30

बिहार में पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। इसमें सरगना की मदद खुद उसका परिवार करता था...

Crime News in hindi: Sex racket revealed in Bettiah bihar | सेक्स रैकेट गिरोह का सरगना गिरफ्तार, लड़कियों का अपहरण कर धकेलता था जिस्मफरोशी के धंधे में

सेक्स रैकेट गिरोह का सरगना गिरफ्तार, लड़कियों का अपहरण कर धकेलता था जिस्मफरोशी के धंधे में

Highlightsबेतिया जिले में सेक्स रैकेट का भंडाफोड।लड़कियों को बेहोश कर कई हाईप्रोफाइल ठिकानों पर पहुंचाता था सरगना।पत्नी समेत बेटी भी करती थी सरगना की मदद।

बिहार के बेतिया जिले में एक ऐसे सेक्स रैकेट का चलाने वाले बडा सरगना का खुलासा हुआ है, जो सेक्स रैकेट चलाने के लिए महिलाओं और लडकियों का अपहरण करता था, जिसके बाद धंधा करता था. 

सेक्स रैकेट में परिवार वालों का सहयोग

ये सरगना लड़कियों को बेहोश कर कई हाईप्रोफाइल ठिकानों पर पहुंचाता था. इसमें वह अपनी पत्नी, बेटी और दामाद का भी सहयोग लेता था. बेतिया पुलिस ने सरगना को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन उसकी पत्नी, बेटी और दामाद फरार हैं. 

30 सालों से चल रहा रैकेट

प्राप्त जानकारी के अनुसार सेक्स रैकेट चलाने वाले का नाम सुरेश गिरी है और वह पिछले 30 सालों से सेक्स रैकेट चला रहा था. जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के बैरिया टांड का रहने वाला सुरेश गिरी सेक्स रैकेट में अपनी पत्नी, बेटी और दामाद को भी शामिल किया था. पुलिस उसे गिरफ्तार कर चुकी है. लेकिन उसकी पत्नी और बेटी फरार चल रही है. दोनों के गिरफ्तारी का वारंट कोर्ट से निर्गत है. पुलिस ने कहा कि शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होने पर इनकी चल-अचल संपति कुर्क की जाएगी. सुरेश के खिलाफ भागलपुर में भी केस दर्ज है. 

मां-बेटी का नशे में किया था अपहरण

बताया जाता है कि सेक्स रैकेट चलाने वाला सुरेश पांच साल पहले सहोदरा की एक मां-बेटी को नशा खिलाकर अपहरण किया था. लड़की और मां जब होश में आई तो खुद को पटना के एक बंद कमरे में पाई. सुरेश गिरी पीड़िता की मां को बैरिया लेकर चला गया. जबकि लडकी को पटना में रखा और उसने धमकी दिया करता था कि अगर भागने की कोशिश की तो तुम्हारी मां को मार देगा, जिसके बाद वह डर से देह व्यापार करती रही.

पिछले साल दिसंबर में जब सुरेश जब उस लडकी को बैरिया ले गया, तो पीड़िता ने अपनी मां से पूरी कहानी बताई. पीड़िता फिर सुरेश के साथ पटना आ गई, जबकि उसकी मां भागकर लौरिया आ गई. इसके बाद उसने एसपी को फोन कर मामले की पूरी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने सरगना समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया. लेकिन सुरेश की पत्नी और बेटी फरार चल रही है. अब कुर्की का आदेश मिला है. जल्द ही पुलिस कुर्की करने वाली है. 

Web Title: Crime News in hindi: Sex racket revealed in Bettiah bihar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे