Cricket World Cup: 23 लाख रुपये की नकदी और 1.25 किग्रा वजनी सोने की सिल्ली जब्त, विश्व कप मैचों पर ऑनलाइन सट्टेबाजी का खुलासा, इंदौर पुलिस ने किया अरेस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 17, 2023 11:08 AM2023-10-17T11:08:34+5:302023-10-17T11:10:18+5:30

Cricket World Cup: अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस की अपराध निरोधक शाखा की मदद से चलाई गई संयुक्त छापामार मुहिम के दौरान द्वारकापुरी क्षेत्र से सोमवार रात गिरफ्तार आरोपी की पहचान विशाल मेहता (40) के रूप में हुई है।

Cricket World Cup icc 2023 vishaw cup Online betting on matches exposed, Rs 23 lakh cash and 1-25 kg gold seized | Cricket World Cup: 23 लाख रुपये की नकदी और 1.25 किग्रा वजनी सोने की सिल्ली जब्त, विश्व कप मैचों पर ऑनलाइन सट्टेबाजी का खुलासा, इंदौर पुलिस ने किया अरेस्ट

file photo

Highlightsएक व्यक्ति से आईडी और पासवर्ड लेता था।वॉट्सऐप के ‘वॉइस कॉल’ के जरिये मेहता से बात करता था।ऑनलाइन सट्टेबाजी गिरोह बड़े संगठित तरीके से चलाया जा रहा है।

Cricket World Cup: क्रिकेट विश्प कप स्पर्धा के जारी मैचों पर ऑनलाइन सट्टेबाजी का खुलासा करते हुए इंदौर में पुलिस ने 40 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसके पास से करीब 23 लाख रुपये की नकदी और 1.25 किलोग्राम वजनी सोने की सिल्ली जब्त की है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस की अपराध निरोधक शाखा की मदद से चलाई गई संयुक्त छापामार मुहिम के दौरान द्वारकापुरी क्षेत्र से सोमवार रात गिरफ्तार आरोपी की पहचान विशाल मेहता (40) के रूप में हुई है। विश्वकर्मा ने बताया,‘‘मेहता विश्व कप मैचों पर ऑनलाइन सट्टेबाजी अपने घर से कर रहा था। इसके लिए वह एक व्यक्ति से आईडी और पासवर्ड लेता था।

यह व्यक्ति संयुक्त अरब अमीरात के एक मोबाइल नम्बर से वॉट्सऐप के ‘वॉइस कॉल’ के जरिये मेहता से बात करता था। हम इस व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं।’’ उन्होंने बताया कि पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि विश्व कप मैचों पर ऑनलाइन सट्टेबाजी गिरोह बड़े संगठित तरीके से चलाया जा रहा है जिसके तार विदेशों से जुड़े हो सकते हैं।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने संदेह जताया कि मेहता के कब्जे से बरामद 1.25 किलोग्राम सोना विदेश से तस्करी के जरिये भारत लाया गया है। उन्होंने बताया कि इस बारे में राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) और आयकर विभाग को जानकारी दी जा रही है। पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मेहता के कब्जे से एक लैपटॉप और सात मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। 

Web Title: Cricket World Cup icc 2023 vishaw cup Online betting on matches exposed, Rs 23 lakh cash and 1-25 kg gold seized

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे