Pooja Singhal: कोर्ट ने पूजा सिंघल और उसके सीए सुमन कुमार को चार दिनों की ईडी की रिमांड पर भेजा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 16, 2022 06:52 PM2022-05-16T18:52:43+5:302022-05-16T18:52:43+5:30

ईडी के वकील ने जानकारी देते हुए कहा कि डिजिटल उपकरणों से डेटा एकत्र किया गया है और उनका सामना किया जाएगा। इसलिए पूजा सिंघल को ईडी रिमांड पर लिया गया है। 

Court sent Pooja Singhal & her CA Suman Kumar to 4-day ED remand | Pooja Singhal: कोर्ट ने पूजा सिंघल और उसके सीए सुमन कुमार को चार दिनों की ईडी की रिमांड पर भेजा

Pooja Singhal: कोर्ट ने पूजा सिंघल और उसके सीए सुमन कुमार को चार दिनों की ईडी की रिमांड पर भेजा

Highlightsडिजिटल उपकरणों से डेटा एकत्र किया गया है जिसको लेकर होगी पूछताछईडी के वकील ने कहा- कल से लागू होगी चार दिनों की ईडी रिमांडमनी लॉन्ड्रिंग मामले में निलंबित खनन सचिव को किया गया है गिरफ्तार

रांची: झारखंड की पूर्व खनन सचिव पूजा सिंघल और उनके सीए सुमन कुमार को अदालत ने सोमवार को 4 दिनों की ईडी की रिमांड पर भेजा है। प्रवर्तन निदेशालय के वकील बीएमपी सिंह ने कहा, कोर्ट ने पूजा सिंघल और सुमन कुमार को 4 दिन के ईडी की रिमांड पर भेज दिया है। यह 4 दिन की अवधि कल से शुरू हो रही है। उन्होंने कहा, डिजिटल उपकरणों से डेटा एकत्र किया गया है और उनका सामना किया जाएगा। इसलिए उन्हें ईडी रिमांड पर लिया गया है। 

आपको बता दें कि झारखंड की निलंबित खनन सचिव पूजा सिंघल को मनरेगा फंड के कथित गबन और अन्य आरोपों से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में ईडी ने गिरफ्तार किया था। प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तारी से पहले आईएएस पूजा सिंघल से इस मामले में पूछताछ की थी और लंबी पूछताछ के बाद उन्हें बीते सप्ताह बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। 

गिरफ्तारी के बाद झारखंड सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया था। वहीं कोर्ट ने उन्हें 5 दिनों की रिमांड पर भेजा था और उस रिमांड की अवधि आज समाप्त हो गई थी। अब कोर्ट ने उन्हें 4 दिनों ईडी रिमांड पर पुनः भेजा है। इस बीच ऐसा बताया गया कि पूछताछ में ईडी को कई अहम सुराग मिले हैं। 

लेकिन ईडी उन सुरागों की तह तक जाने के लिए उनसे और भी ज्यादा पूछताछ करना चाहेगी। इससे पहले ईडी ने झारखंड हाईकोर्ट को बताया था कि जांच एजेंसी इन अलार्मिंग डाक्‍यूमेंट्स को अदालत को दिखाना चाहती है। इसके बाद कोर्ट के रजिस्‍ट्रार जनरल के यहां ये दस्‍तावेज सीलबंद लिफाफे में जमा करा दिए गए हैं। 17 मई को विशेष अदालत बैठेगी, तब हड़कंप मचाने वाले इन दस्‍तावेजों की सच्‍चाई दुनिया के सामने आएगी।

सूत्रों की मानें तो पूजा सिंघल की राज्य की एक दिग्गज महिला से व्हाट्सएप चैट ने ईडी की अनुसंधान टीम को खान एवं उद्योग विभाग में घुसने का रास्ता दिखा दिया है। 

Web Title: Court sent Pooja Singhal & her CA Suman Kumar to 4-day ED remand

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे