बरेली में दंपति की हत्या, फिरोजाबाद में फल विक्रेता को गोली मारी, मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 25, 2019 14:41 IST2019-07-25T14:41:11+5:302019-07-25T14:41:11+5:30

पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि बदमाशों ने नीरज सत्संगी और उसकी पत्नी रूपा के सिर पर मूसल से वार किया गया। घटना बुधवार रात करीब दस बजे की बताई जा रही है। रूपा की मौके पर ही मौत हो गयी और नीरज ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

Couple killed in Bareilly, fruit seller shot dead in Ferozabad | बरेली में दंपति की हत्या, फिरोजाबाद में फल विक्रेता को गोली मारी, मौत

फिरोजाबाद के शिकोहाबाद थानाक्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक फल विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी।

Highlightsसूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक शहर समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। रूपा सेंट्रल बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में खजांची के रूम में कार्यरत थी।

बरेली में राजेंद्रनगर थानाक्षेत्र के गुलमोहर पार्क में बदमाशों ने एक महिला बैंककर्मी के घर में घुसकर उसकी और उसके पति की हत्या कर दी।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि बदमाशों ने नीरज सत्संगी और उसकी पत्नी रूपा के सिर पर मूसल से वार किया गया। घटना बुधवार रात करीब दस बजे की बताई जा रही है। रूपा की मौके पर ही मौत हो गयी और नीरज ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक शहर समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। रूपा सेंट्रल बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में खजांची के रूम में कार्यरत थी।

पड़ोसियों ने इस घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। एसएसपी मुनिराज जी. ने बताया कि हत्या के पीछे किसी करीबी का हाथ लगता है। वारदात का मकसद लूट नहीं लग रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

फल विक्रेता की गोली मारकर हत्या

फिरोजाबाद के शिकोहाबाद थानाक्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक फल विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजेश कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के लक्ष्मी नगर का निवासी सोनू (28) फलों का ठेला लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।

कुमार ने बताया कि सोनू बुधवार देर रात घर लौटने की तैयारी कर रहा था, तभी मोटरसाइकिल सवार दो लोग आये और उन्होंने सोनू के खिलाफ अपशब्द बोलते हुए उस पर तीन गोलियां चला दीं और वे फरार हो गए। उन्होंने बताया कि एक गोली सोनू के सिर में लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा।

सूचना पर एसएसपी सचिन्द्र पटेल, एसपी ग्रामीण राजेश कुमार और थाना पुलिस पहुंच गयी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। 

Web Title: Couple killed in Bareilly, fruit seller shot dead in Ferozabad

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे