Coronavirus Updates: नोएडा में लॉकडाउन के दौरान शराब बेचने के आरोप में छह लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 18, 2020 18:01 IST2020-04-18T18:01:33+5:302020-04-18T18:01:33+5:30

थाना फेस-2 पुलिस ने शनिवार को एक सूचना के आधार पर इलाहाबास गांव के पास से रविंद्र नामक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि इसके पास से पांच पेटी हरियाणा में बनी शराब मिली।

Coronavirus Updates: Six people arrested for selling alcohol during lockdown in Noida | Coronavirus Updates: नोएडा में लॉकडाउन के दौरान शराब बेचने के आरोप में छह लोग गिरफ्तार

Coronavirus Updates: नोएडा में लॉकडाउन के दौरान शराब बेचने के आरोप में छह लोग गिरफ्तार

Highlightsमीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 49 पुलिस ने अमित नामक गांजा बेचने वाले युवक को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने उसके पास से हरियाणा में बनी 16 पेटी शराब बरामद की।

नोएडा: उत्तर प्रदेश स्थित गौतमबुद्ध नगर जिले की पुलिस ने लॉक डाउन के दौरान अवैध रूप से मादक द्रव्य बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए विभिन्न जगहों से छह लोगों को गिरफ्तार किया है एवं इनके पास से भारी मात्रा में शराब बरामद की है। गौतमबुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी अभिनेंद्र सिंह ने बताया कि थाना फेस-2 पुलिस ने शनिवार को एक सूचना के आधार पर इलाहाबास गांव के पास से रविंद्र नामक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि इसके पास से पांच पेटी हरियाणा में बनी शराब मिली।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि यह व्यक्ति लॉक डाउन के दौरान अवैध रूप से शराब बेच रहा था। सिंह ने बताया कि थाना सूरजपुर पुलिस ने देवला गांव के पास से प्रदीप को गिरफ्तार किया। उसके पास से पुलिस ने हरियाणा में बनी 96 पव्वा बरामद की। उन्होंने बताया कि थाना जारचा पुलिस ने सेथली गांव के पास से आज अंकित को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने उसके पास से हरियाणा में बनी 16 पेटी शराब बरामद की। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 49 पुलिस ने अमित नामक गांजा बेचने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। इसके पास से 700 ग्राम गांजा पुलिस ने बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने राजू उर्फ अनिल तथा किरण पाल नामक दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से हरियाणा में बने 40 पव्वा शराब तथा चार लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सूरजपुर पुलिस ने नरेश नामक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से हरियाणा में बनी 40 पव्वा शराब बरामद की। 

Web Title: Coronavirus Updates: Six people arrested for selling alcohol during lockdown in Noida

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे