कोरोना संकट: बिहार के हॉस्पिटल में आईसोलेशन वार्ड में प्रवासी महिला के साथ यौन शोषण, मौत, सास ने सुनाई आपबीती

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 9, 2020 20:25 IST2020-04-09T20:17:15+5:302020-04-09T20:25:51+5:30

गया पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने डॉक्टरों की किट का उपयोग करके आइसोलेशन वार्ड में प्रवेश किया।

coronavirus Migrant women in Bihar coronavirus patient isolation ward sexually abused, dies | कोरोना संकट: बिहार के हॉस्पिटल में आईसोलेशन वार्ड में प्रवासी महिला के साथ यौन शोषण, मौत, सास ने सुनाई आपबीती

कोरोना संकट: बिहार के हॉस्पिटल में आईसोलेशन वार्ड में प्रवासी महिला के साथ यौन शोषण, मौत, सास ने सुनाई आपबीती

पटना: बिहार के गया से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। एक प्रवासी महिला के साथ गया के हॉस्पिटल में यौन शोषण का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि अत्यधिक रक्तस्राव के कारण महिला की मृत्यु हो गई। यह मामला तब सामने आया जब सास ने अधिकारियों को चौंकाने वाली घटना की जानकारी दी। बता दें कि महिला को कोरोना वायरस की संदिग्ध मरीज थी।  

डेक्कन हेराल्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टरों की किट का इस्तेमाल करके आईसोलेशन वार्ड में जाकर महिला के साथ यौन शोषण किया। रिपोर्ट के मुताबिक  25 वर्षीय पीड़िता 25 मार्च को अपने पति के साथ लुधियाना (पंजाब) से बिहार के गया में लौटी थी। ससुराल लौटने से पहले महिला ने लुधियाना में तब गर्भपात करवाया था। गया पहुंचने पर, उसने अत्यधिक रक्तस्राव की शिकायत की। उनके पति ने उन्हें 27 मार्च को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (ANMMCH) में भर्ती कराया, जहां उन्हें आपातकालीन वार्ड में रखा गया था।

इसके बाद 1 अप्रैल को कोरोना वायरस मरीज होने का संदेह होने पर उसे एक आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। इसके बाद यहां डॉक्टरों की किट इस्तेमाल कर लोगों ने महिला के साथ यौन शोषण किया। बता दें कि 6 अप्रैल को, अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उनका निधन हो गया। इसके बाद सास ने पुलिस में सूचित किया और पूरी कहानी बताई। फिलहाल, दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस जांच में जुटी है।
 

Web Title: coronavirus Migrant women in Bihar coronavirus patient isolation ward sexually abused, dies

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे