UP Ki Taja Khabar: गुजरात से लौटे प्रवासी मजदूर की मौत, खांसी, जुखाम और बुखार से पीड़ित था

By भाषा | Updated: June 4, 2020 14:11 IST2020-06-04T14:11:32+5:302020-06-04T14:11:32+5:30

कोरोना और लॉकडाउन के कारण प्रवासी कामगार की हालत काफी खराब है। इस बीच गुजरात से लौटा मजदूर की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश के बांदा का रहने वाला कामगार खांसी, जुखाम और बुखार से पीड़ित था। उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

Coronavirus lockdown uttar pradesh lucknow Migrant laborer who returned from Gujarat was suffering from death, cough, cold and fever | UP Ki Taja Khabar: गुजरात से लौटे प्रवासी मजदूर की मौत, खांसी, जुखाम और बुखार से पीड़ित था

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सन्तोष कुमार ने बताया कि मृत प्रवासी मजदूर के शव से कोरोना जांच के लिए सैंपल लेकर झांसी भेज दिया गया है।

Highlights25 मई को अपने गांव खंभौरा लौटे प्रवासी मजदूर जगन्नाथ कुशवाहा (24) की बुधवार को अतर्रा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में इलाज के दौरान मौत हो गयी। इसी दौरान ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे प्रशानिक और पुलिस के अधिकारियों ने शव कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय भेज दिया।

बांदाः लॉकडाउन के दौरान गुजरात से लौटे एक प्रवासी मजदूर की बुधवार को मौत हो गयी है। वह खांसी, जुखाम और बुखार से पीड़ित था। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

अतर्रा के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) जे.पी. यादव ने बृहस्पतिवार को बताया कि लॉकडाउन के दौरान गुजरात के वापी शहर से 25 मई को अपने गांव खंभौरा लौटे प्रवासी मजदूर जगन्नाथ कुशवाहा (24) की बुधवार को अतर्रा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में इलाज के दौरान मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि "परिजन उसका अंतिम संस्कार करने ही वाले थे कि इसी दौरान ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे प्रशानिक और पुलिस के अधिकारियों ने शव कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय भेज दिया, जहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना जांच के लिए शव से सैंपल लेने के बाद बिना पोस्टमोर्टम कराए उसे फिर से अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

अतर्रा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी देव तिवारी ने बताया कि युवक को खांसी, जुकाम और बुखार के अलावा सांस लेने में दिक्कत थी। उसे एंबुलेंस के जरिये मंगवार की रात इलाज के लिए सीएचसी लाया गया था, जहां इलाज के दौरान बुधवार उसकी मौत हो गयी है।

उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सन्तोष कुमार ने बताया कि मृत प्रवासी मजदूर के शव से कोरोना जांच के लिए सैंपल लेकर झांसी भेज दिया गया है और जांच रिपोर्ट आने तक सभी परिजन और उसके संपर्क में आने वाले लोगों को पृथक-वास में रहने के लिए कहा गया है। 

सड़क हादसे में एक की मौत

उत्तर प्रदेश के नोएडा इलाके के कासना थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गांव के पास आज सुबह एक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मरने वाले की पहचान बुलंदशहर जनपद के सिकंदराबाद क्षेत्र के रहने वाले योगेश (21 वर्ष) के तौर पर की गयी है।

उन्होंने बताया कि योगश अपने दोस्त अशोक के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर आज सुबह कहीं जा रहा था कि ट्रक को ओवरटेक करने में चक्कर में उनकी टक्कर हो गयी। अधिकारी ने बताया कि घटना में मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे योगेश ट्रक के टायर के नीचे दब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक फरार हो गया और उसकी तलाश की जा रही है।

उत्तर प्रदेश में भाजपा नेता के भाई ने की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में भाजपा नेता के भाई ने अपने लाइसेंसी पिस्तौल से कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि ट्रांसपोर्ट फाइनेंसर अजय कुमार अग्रवाल मानसिक अवसाद से गुजर रहे थे और उन्होंने बुधवार रात उत्तरी सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित अपने घर में पिस्तौल से आत्महत्या कर ली।

अग्रवाल उत्तर प्रदेश के भाजपा नेता संजय अग्रवाल के बड़े भाई हैं। इसकी खबर मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के मंत्री कपिल देव अग्रवाल, बुढ़ाना के विधायक उमेश मलिक और भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला मृतक के घर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Web Title: Coronavirus lockdown uttar pradesh lucknow Migrant laborer who returned from Gujarat was suffering from death, cough, cold and fever

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे