मुंबई: मास्क न पहनने का विरोध करना इस शख्स को पड़ा महंगा, घर में घुसकर बदमाशों ने चाकू-तलवार से किया हमला

By प्रिया कुमारी | Updated: May 4, 2020 14:32 IST2020-05-04T14:29:21+5:302020-05-04T14:32:55+5:30

मुंबई में एक शख्स ने मास्क न पहने का विरोध किया तो उस पर चाकू से हमला किया गया जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। पुलिस मामले की जांच में लगी है।

coronavirus lockdown Mumbai man attacked when he forced wearing masks | मुंबई: मास्क न पहनने का विरोध करना इस शख्स को पड़ा महंगा, घर में घुसकर बदमाशों ने चाकू-तलवार से किया हमला

मुंबई में शख्स से मारपीट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमुंबई में एक शख्स ने कुछ लोगों के मास्क न पहने का विरोध किया तो उसके परिवार पर हमला हो गयापुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है, शख्स के साथ मारपीट का भी आरोप

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करना अनिवार्य है। हालांकि, कई जगहों पर अब भी इसका गंभीरता से पालन नहीं हो रहा है। ऐसा ही एक मामला मुंबई का है। यहां एक शख्स को मास्क के लिए टोकना महंगा पड़ गया। 

दरअसल, कुछ लोग बिना मास्क और सोशल डिस्टेनसिंग नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बाजार में सब्जी लेने आए थे। इस बात पर ऐतराज जताते हुए नवनीत राणा नाम के शख्स ने उन्हें मास्क के लिए टोका। इस बात पर गुस्सा दिखाते हुए उन लोगों ने नवनीत से मारपीट शुरू कर दी। 

पुलिस के मुताबिक, मामला केवल यहीं नहीं रुका इसके बाद रविवार शाम करीब 8 बजे कुछ लोग हाथों में तलवार और चाकू लेकर नवनीत राणा के घर पहुंच गए। नवनीत हालांकि नहीं था। इसके बाद उन लोगों ने नवनीत के भाइयों पर हमला कर दिया। 

इस हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें भी राजावाड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा जल्द ही उन्हें तलाश कर लिया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां 13000 से ज्यादा संक्रमण के मामले अब तक सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 678 नए मामले आए। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक 550 से अधिक लोगों की मौत हुई है।  वहीं, मुंबई में 400 से ज्यादा संक्रमण के मामले रविवार को सामने आए थे। मुंबई में कोरोना मृतकों की संख्या 350 के करीब पहुंच गई है।

Web Title: coronavirus lockdown Mumbai man attacked when he forced wearing masks

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे