Coronavirus: दिल्ली में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर हिरासत में लिए गए 3,700 लोग

By भाषा | Published: April 1, 2020 05:42 AM2020-04-01T05:42:03+5:302020-04-01T05:42:03+5:30

दिल्ली पुलिस से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार शाम पांच बजे तक भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (सरकारी आदेश का उल्लंघन) में 239 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए।

Coronavirus: 3700 people detained for violating lockdown in Delhi | Coronavirus: दिल्ली में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर हिरासत में लिए गए 3,700 लोग

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान सरकारी आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में मंगलवार को 3,763 लोगों को हिरासत मे लिया गया जबकि 200 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए। दिल्ली पुलिस से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार शाम पांच बजे तक भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (सरकारी आदेश का उल्लंघन) में 239 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए।

कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान सरकारी आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में मंगलवार को 3,763 लोगों को हिरासत मे लिया गया जबकि 200 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए।

दिल्ली पुलिस से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार शाम पांच बजे तक भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (सरकारी आदेश का उल्लंघन) में 239 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए।

उन्होंने बताया कि धारा 65 (पुलिस अधिकारी के तर्कपूर्ण निर्देशों का पालन करने संबंधी) में 3,763 लोगों को हिरासत में लिया गया है जबकि 546 वाहन जब्त किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान आवाजाही के लिए मंगलवार को कुल 1,254 पास जारी किए गए हैं।

Web Title: Coronavirus: 3700 people detained for violating lockdown in Delhi

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे