Lockdown extension: मुंबई से साइकिल पर सवार होकर यूपी, बिहार और झारखंड जा रहे 57 मजदूर पर FIR, तीन दुकान मालिकों पर मामला दर्ज

By भाषा | Updated: May 1, 2020 19:58 IST2020-04-30T16:59:58+5:302020-05-01T19:58:13+5:30

महाराष्ट्र के मुंबई से साइकिल पर सवार होकर निकले 57 मजदूर पर मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ तीन साइकिल बेचने वाले दुकान मालिक पर भी भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Corona virus India Lockdown FIR on 57 laborers going UP, Bihar and Jharkhand riding bicycle Mumbai | Lockdown extension: मुंबई से साइकिल पर सवार होकर यूपी, बिहार और झारखंड जा रहे 57 मजदूर पर FIR, तीन दुकान मालिकों पर मामला दर्ज

भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (लोक सेवक के आदेश की अवज्ञा) के तहत मामला दर्ज किया गया। (file photo)

Highlightsअधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि लॉकडाउन के दौरान इन प्रवासी मजदूरों को साइकिलें बेचने वाले तीन दुकान मालिकों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।गश्त पर निकले कुछ पुलिसकर्मियों ने बुधवार तड़के नवी मुंबई में महापे के पास लोगों के एक समूह को साइकिलों से जाते देखा।

मुंबईः कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन का उल्लंघन कर नवी मुंबई से साइकिल से अपने घरों के लिए हजारों किलोमीटर की यात्रा पर निकले 57 प्रवासी मजदूरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि लॉकडाउन के दौरान इन प्रवासी मजदूरों को साइकिलें बेचने वाले तीन दुकान मालिकों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। गश्त पर निकले कुछ पुलिसकर्मियों ने बुधवार तड़के नवी मुंबई में महापे के पास लोगों के एक समूह को साइकिलों से जाते देखा।

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ किए जाने पर मजदूरों ने बताया कि रोजगार नहीं रहने और खाने-पीने का सामान खत्म होने के बाद वे नवी मुंबई के तुर्भे तथा आसपास के इलाके से उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में अपने घर जाने के लिए निकले हैं। उन्होंने बताया कि तुर्भे और पास के इलाके में तीन दुकानों से इन लोगों ने साइकिलें खरीदी थी।

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद 57 प्रवासी मजदूरों को तुर्भे थाना ले जाया गया और भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (लोक सेवक के आदेश की अवज्ञा) के तहत मामला दर्ज किया गया। उनकी साइकिलें जब्त कर ली गयी । इन मजदूरों को साइकिल बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सचिन राणे ने बताया कि बाद में मजदूरों को नवी मुंबई में अपने घर जाने दिया गया और उन्हें पर्याप्त खाना और अनाज भी मुहैया कराया गया ।

लॉकडाउन: 65 प्रवासी श्रमिकों को ले जा रहे दो वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज

उत्तर पूर्वी दिल्ली में लॉकडाउन के आदेशों का उल्लंघन कर अपने वाहनों में 65 प्रवासी श्रमिकों को ले जा रहे दो वाहन चालकों पर मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अप्सरा बॉर्डर पर वाहन की जांच के दौरान दो मालवाहक वैन को प्रवासी श्रमिकों को ले जाते हुए पकड़ा गया।

पुलिस ने बताया कि वाहन पानीपत से आ रहे थे और उनमें बिहार और उत्तर प्रदेश के श्रमिक थे। पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) डी के गुप्ता ने बताया कि संदीप गुप्ता और अजब सिंह नामक वाहन चालकों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया और वाहनों को जब्त कर लिया गया।

Web Title: Corona virus India Lockdown FIR on 57 laborers going UP, Bihar and Jharkhand riding bicycle Mumbai

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे