कोरोना पर चर्चा पड़ी भारी, प्रयागराज में युवक की गोली मारकर हत्या, जानें पूरा मामला

By भाषा | Updated: April 5, 2020 20:24 IST2020-04-05T20:24:01+5:302020-04-05T20:24:01+5:30

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को संज्ञान में लेते हुए मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है।

Corona discussed heavily, young man shot dead in Prayagraj, know the whole matter | कोरोना पर चर्चा पड़ी भारी, प्रयागराज में युवक की गोली मारकर हत्या, जानें पूरा मामला

कोरोना पर चर्चा पड़ी भारी, प्रयागराज में युवक की गोली मारकर हत्या, जानें पूरा मामला

Highlights सुबह करीब 10 बजे अखबार पढ़ने के दौरान कुछ कहासुनी हुई जिस पर 28 वर्षीय लोटन निषाद नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शव का पोस्टमार्टम कराकर रविवार शाम गांव के पास यमुना नदी के तट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के करेली थाना अंतर्गत बक्शी मोढ़ा गांव में रविवार की सुबह एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को संज्ञान में लेते हुए मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने पीटीआई भाषा को बताया कि सुबह करीब 10 बजे अखबार पढ़ने के दौरान कुछ कहासुनी हुई जिस पर 28 वर्षीय लोटन निषाद नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

उन्होंने बताया कि हत्या के आरोपी दो व्यक्तियों-मोहम्मद सोना और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और बाकी लोगों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। करेली थाना के सूत्रों ने बताया कि सुबह गांव की एक किराने की दुकान पर अखबार में तबलीगी जमात को लेकर छपी खबर पर चर्चा हो रही थी और लोटन निषाद ने देश में कोरोना वायरस फैलने के लिए जमात के लोगों को जिम्मेदार बताया। इस पर समुदाय विशेष के लोगों ने आपत्ति की और बात हाथापाई तक पहुंच गई।

सूत्रों के अनुसार कहासुनी के बाद एक व्यक्ति ने देशी कट्टे से लोटन निषाद के सिर पर गोली मार दी और अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया। शव का पोस्टमार्टम कराकर रविवार शाम गांव के पास यमुना नदी के तट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस घटना के संबंध में 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और बाकी लोगों को गिरफ्तार करने के लिए एसओजी एवं अन्य टीमें दबिश दे रही हैं। इलाके में बड़ी तादाद में पुलिस बल की तैनाती की गई है। 

Web Title: Corona discussed heavily, young man shot dead in Prayagraj, know the whole matter

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे