गाजियाबाद: शादी में कूक द्वारा थूक लगाकर नान बनाने का वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने की आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
By आजाद खान | Updated: April 23, 2022 10:25 IST2022-04-23T10:20:56+5:302022-04-23T10:25:54+5:30
वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

गाजियाबाद: शादी में कूक द्वारा थूक लगाकर नान बनाने का वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने की आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मोदीनगर में थूक कर नान बनाने का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में यह देखा गया है कि कैसे नान बनाने वाला शख्स नान बनाते समय पहले थूक रहा है फिर नान को तंदूर में डाल रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद इस पर एक्शन लेने की बात की जा रही है। आपको बता दें कि यूपी में ही इस तरह के कई मामले सामने आए हैं जहां थूक कर रोटी और नान बनाने का मामला सामने आया है। कई मामलों में पुलिस ने कार्रवाई भी की है। हालांकि इस मामले में भी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कूक के नान बनाते समय नान में थूकते हुए दिखाई दिया है। यह वीडियो गाजियाबाद के मोदीनगर के गोविंदपुरी कॉलोनी का बताया जा रहा है। वीडियो को लेकर यह भी बात सामने आ रही है कि यह किसी शादी की घटना है जहां पर यह कूक नान बनाने के लिए गया था। बताया जा रहा है कि यह वीडियो दो दिन पहले का है जिसे दूर से रिकॉर्ड किया गया है। 2 मिनट 50 सिकेंड के इस वायरल वीडियो में यह देखा गया है कैसे कूक हर नान को पकाने से पहले थूक रहा है फिर उसे पका रहा है। अब इस घटना के सामने आने के बाद लोग इसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
प्रभारी निरीक्षक मोदीनगर को जांच कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है ।
— GHAZIABAD POLICE (@ghaziabadpolice) April 22, 2022
पहले भी घट चुकी है ऐसी घटनाएं
आपको बता दें कि इससे पहले भी ऐसी घटनाएं घट चुकी है। इसी साल उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भी एक ऐसे ही घटना घट चूकी है जहां पर कूक थूक कर रोटी बना रहा था। पुलिस ने इस मामले में
आरोपी कूक समेत पांच हेल्पर को भी गिरफ्तार किया था। वहीं इस घटना से पहले मेरठ में भी एक ऐसा ही केस सामने आया था जहां नौशाद नामक एक शख्स को पलिस ने इस अराध के लिए उसे गिरफ्तार किया था।