राजस्थान के जैसलमेर में खाने के स्वाद को लेकर हुए विवाद में रसोइए की हुई हत्या, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

By आजाद खान | Published: August 9, 2023 10:55 AM2023-08-09T10:55:32+5:302023-08-09T11:05:30+5:30

मृतक रसोइए की पहचान तेलंगाना के रहने वाले शिव देशमुख के रूप में हुई है। ऐसे में उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखा गया है।

Cook killed in dispute over taste of food in Jaisalmer Rajasthan police arrested 4 accused | राजस्थान के जैसलमेर में खाने के स्वाद को लेकर हुए विवाद में रसोइए की हुई हत्या, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsराजस्थान के जैसलमेर में चार लोगों ने एक रसोइए की हत्या कर दी है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दावा है कि सभी आरोपी घटना के वक्त नशे की हालत में थे।

जयपुर:राजस्थान के जैसलमेर जिले के एक रेस्तरां में खाने के स्वाद को लेकर एक झड़प हुई थी जिसमें कुक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों का रेस्तरां के रसोइया के साथ विवाद हो गया था जिसके बाद झगड़ा हुआ था और यह घटना घटी है। 

पुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद रसोइया गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसकी बाद में मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की पूछताछ कर रही है। 

क्या है पूरा मामला

समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए एसएचओ मुक्ता पारीक ने बताया कि भोजन के स्वाद को लेकर हुई बहस के बाद एक रेस्तरां में बतौर रसोइए काम कर रहे एक शख्स को चार लोगों ने कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डाला है। 

उनके अनुसार, आरोपियों ने पहले खाना ऑर्डर किया था और फिर जब खाना परोसा गया तो उन्होंने भोजन के स्वाद को लेकर कमेंट किया। उन लोगों ने कहा कि खाने का स्वाद सही नहीं है और इसे लेकर बहस शुरू हो गई थी। 

पुलिस ने सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार

यह घटना जिले के सिमावर्ती रामगढ़ कस्बे में स्थित रेस्टोरेंट में घटी है। आरोप है कि घटना के वक्त सभी आरोपी नशे में थे। घटना का जिक्र करते हुए एसएचओ ने बताया कि स्वाद को लेकर रसोइए और आरोपियों के बीच पहले विवाद हुआ था फिर वे उसे बेरहमी से पीटने लगे थे। 

इसके बाद उसे काफी गंभीर चोट भी आई थी और उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया था। बता दें कि पीड़ित की पहचान तेलंगाना के रहने वाले शिव देशमुख के रूप में हुई है। ऐसे में पूरी घटना रसोई में लगे सीसीटीवी में कैद हुई थी जिसके आधार पर पुलिस ने चारों लोगों को हिरासत में ले लिया है। मृतक रसोइया के शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखा गया है।
 

Web Title: Cook killed in dispute over taste of food in Jaisalmer Rajasthan police arrested 4 accused

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे