दिल्ली के केशवपुरम में पटाखे फोड़ने पर विवाद, गोलीबारी में चार लोग घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 26, 2022 07:19 IST2022-10-26T07:17:11+5:302022-10-26T07:19:17+5:30

पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) उषा रंगनानी के मुताबिक, पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी अरविंद कुमार ने पड़ोस में पटाखे फोड़ने वाले व्यक्तियों से विवाद किया और गोलियां चलाईं। इस दौरान मंजू जैन, दलमीत सिंह, शुभम जैन और अंकुर जैन घायल हो गए।

Controversy over bursting of firecrackers in Delhi's Keshavpuram four injured in firing | दिल्ली के केशवपुरम में पटाखे फोड़ने पर विवाद, गोलीबारी में चार लोग घायल

दिल्ली के केशवपुरम में पटाखे फोड़ने पर विवाद, गोलीबारी में चार लोग घायल

Highlights मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।आरोपी अरविंद कुमार ने पड़ोस में पटाखे फोड़ने वाले व्यक्तियों से विवाद किया और गोलियां चलाईं।

नयी दिल्लीः उत्तर पश्चिमी दिल्ली के केशवपुरम में पटाखे फोड़ने को लेकर हुए विवाद के बाद शराब के नशे में एक व्यक्ति द्वारा की गई गोलीबारी में एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 41 वर्षीय आरोपी को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) उषा रंगनानी के मुताबिक, पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी अरविंद कुमार ने पड़ोस में पटाखे फोड़ने वाले व्यक्तियों से विवाद किया और गोलियां चलाईं। इस दौरान मंजू जैन, दलमीत सिंह, शुभम जैन और अंकुर जैन घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि उक्त घटना के समय कुमार शराब के नशे में था। उपायुक्त ने बताया कि इस प्रकरण के संबंध में केशवपुरम थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और त्रिनगर के निवासी अरविंद कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल घायलों की हालत स्थिर है। 

Web Title: Controversy over bursting of firecrackers in Delhi's Keshavpuram four injured in firing

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे