मंदिर से लौटी 8वीं की छात्रा से पड़ोसी ने किया रेप, पुलिस की गिरफ्त से फरार है आरोपी

By एस पी सिन्हा | Updated: October 23, 2018 19:15 IST2018-10-23T19:15:23+5:302018-10-23T19:15:23+5:30

घटना की सूचना मिलने के बाद जब तक पुलिस अस्पताल पहुंची। पीडिता को होश आ गया था। होश में आने के बाद छात्रा ने पूरी बात पुलिस को बताई।

class 8th girls raped his neighbour returned temple in rohtas bihar fir Registered | मंदिर से लौटी 8वीं की छात्रा से पड़ोसी ने किया रेप, पुलिस की गिरफ्त से फरार है आरोपी

मंदिर से लौटी 8वीं की छात्रा से पड़ोसी ने किया रेप, पुलिस की गिरफ्त से फरार है आरोपी

बिहार के रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित एक क्वार्टर में रहने वाली एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आई है। पीड़िता क्वार्टर से सटे शिव मंदिर में पूजा करने गई थी। पूजा के बाद घर लौट रही छात्रा को अकेले देख दुष्कर्मी मुंह बंद कर झाडियों में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने नाबालिग छात्रा को वही उसी स्थिति में छोड़कर भाग खड़ा हुआ।

बताया जाता है कि शाम सात बजे तक जब छात्रा घर नहीं लौटी तो उसकी मां पड़ोसियों के साथ ढूंढने निकली। इसी दौरान मंदिर के समीप झाड़ी से कराहने की आवाज सुनाई पड़ी। जब टॉर्च की रोशनी में देखी तो बेटी अर्धनग्न अवस्था में पड़ी थी। छात्रा लहूलुहान थी और बेहोशी की हालत में बड़बड़ा रही थी। बेटी की स्थिति देख मां की चीख पुकार पर पडोसी दौडे़ और पीडिता को इलाज के लिए अस्पताल ले गये।

घटना की सूचना मिलने के बाद जब तक पुलिस अस्पताल पहुंची। पीडिता को होश आ गया था। होश में आने के बाद छात्रा ने पूरी बात पुलिस को बताई। छात्रा दुष्कर्मी की पहचान बताते हुए कहा कि मैं उसे भैया बोलती थी। घटना के समय से भी मैं उसके सामने गिड़गिडा रही थी। लेकिन, उसने रहम नहीं किया। इस मामले में एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि दुष्कर्मी की पहचान हो गई है। वह धनकाढा गांव का राजू यादव है। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पीडिता आठवीं की छात्रा है और अपने मां-बाप के साथ इसीआई कंपनी के क्वार्टर में रहती है। उसकी गहन चिकित्सा कक्ष में इलाज चल रहा है। पीड़िता छात्रा की स्थिति सामान्य बनी हुई है।

Web Title: class 8th girls raped his neighbour returned temple in rohtas bihar fir Registered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे