चित्रकूटः युवक से प्रेम प्रसंग, विवाहित महिला ने फांसी लगाकर सुसाइड की, गांव में बदनाम कर रहा था प्रेमी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 2, 2021 21:17 IST2021-10-02T21:16:13+5:302021-10-02T21:17:01+5:30

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में राजापुर थाना क्षेत्र के बरद्वारा गांव का मामला है। विवाहित महिला खुशबू (30) ने अपने घर (ससुराल में) में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Chitrakoot Love affair young man married woman committed suicide hanging lover defaming village | चित्रकूटः युवक से प्रेम प्रसंग, विवाहित महिला ने फांसी लगाकर सुसाइड की, गांव में बदनाम कर रहा था प्रेमी

सीओ ने बताया कि महिला के प्रेमी युवक को हिरासत में लेकर मामले में पूछताछ की जा रही है।

Highlightsशव फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।महिला और उसके प्रेमी के बीच अनबन चल रही थी।गांव में बदनाम करने लगा था और इसी से क्षुब्ध होकर उसने आत्महत्या की है।

चित्रकूटः उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में राजापुर थाना क्षेत्र के बरद्वारा गांव में शनिवार को एक विवाहित महिला ने फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

 

पुलिस के अनुसार, महिला का गांव के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कथित प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। राजापुर क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) शिव प्रकाश सोनकर ने बताया कि बरद्वारा गांव में शनिवार को विवाहित महिला खुशबू (30) ने अपने घर (ससुराल में) में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि उसका शव फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि अब तक की जांच में सामने आया कि कुछ दिन से महिला और उसके प्रेमी के बीच अनबन चल रही थी, जिससे वह खुशबू को गांव में बदनाम करने लगा था और इसी से क्षुब्ध होकर उसने आत्महत्या की है। सीओ ने बताया कि महिला के प्रेमी युवक को हिरासत में लेकर मामले में पूछताछ की जा रही है।

मेरठ में महिला का शव बरामद, आरोपियों की तलाश जारी

उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के थाना खरखौदा क्षेत्र में एक महिला की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने मौके से नमूने एकत्र किए और श्वान दस्ते की मदद से सबूत जुटाया गया।

खरखौदा पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह ग्रामीणों ने बिजौली-चांद सारा संपर्क मार्ग पर करीब 40 वर्षीय महिला का शव पड़े होने की सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने बताया कि महिला को दो गोली मारी गई है। पुलिस के अनुसार अब तक महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। आरोपियों की तलाश जारी है। 

Web Title: Chitrakoot Love affair young man married woman committed suicide hanging lover defaming village

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे