छत्तीसगढ़: संदिग्ध नक्सलियों ने की पुलिस के एक जवान की हत्या, 14 अप्रैल की शाम से था लापता

By भाषा | Updated: April 16, 2020 13:11 IST2020-04-16T13:11:29+5:302020-04-16T13:11:29+5:30

मिली जानकारी के अनुसार शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटनास्थल से माओवादियों का एक पर्चा भी बरामद किया है।

Chhattisgarh: Suspected Naxalites killed a soldier, was missing since the evening of April 14 | छत्तीसगढ़: संदिग्ध नक्सलियों ने की पुलिस के एक जवान की हत्या, 14 अप्रैल की शाम से था लापता

संदिग्ध नक्सलियों ने की जवान की हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsछत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में दिया गया घटना को अंजाममारे गए जवान का नाम रमेश कुरसम है, वह फरसेगढ़ थाने में तैनात था

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में संदिग्ध नक्सलियों ने धारदार हथियार से पुलिस के एक जवान की हत्या कर दी है। बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि जिले के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत फरसेगढ़ गांव के करीब आज सहायक आरक्षक रमेश कुरसम का शव मिला।

कुरसम की धारदार हथियार से हत्या की गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुरसम फरसेगढ़ थाने में तैनात था और वह 14 अप्रैल की शाम से लापता था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना कि जानकारी मिलते ही एक पुलिस दल रवाना किया, जिसने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से माओवादियों का एक पर्चा बरामद किया है, जिसमें नेशनल पार्क एरिया कमेटी ने घटना की जिम्मेदारी ली है और जवान कुरसम पर स्थानीय ग्रामीणों को परेशान करने का आरोप लगाया है। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक जांच में यह जानकारी मिली है कि नक्सलियों ने पुलिस जवान की हत्या की है। हांलकि पुलिस जवान की हत्या के अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।

Web Title: Chhattisgarh: Suspected Naxalites killed a soldier, was missing since the evening of April 14

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे