डिलीवरी के वक्त नर्स ने नवजात का तोड़ा हाथ, मौत के बाद पीड़िता को कहा- जो करना है कर लो!
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 19, 2019 09:30 IST2019-08-19T09:30:04+5:302019-08-19T09:30:04+5:30
छत्तीसगढ़ सूरजपुर जिला: जांच करने व नवजात की गर्भ में ही मौत होने के मामले में प्रतापपुर के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO)राजेश श्रेष्ठ ने जांच शुरू कर दी है।

डिलीवरी के वक्त नर्स ने नवजात का तोड़ा हाथ, मौत के बाद पीड़िता को कहा- जो करना है कर लो!
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिला में शिवकुमारी नाम की नर्स पर एक नवजात बच्चे का हाथ तोड़ने का आरोप लगा है। नवजात की उस घटना के बाद मौत हो गई है। पीड़ित परिवार वे लिखित शिकायत कर नर्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जांच करने व नवजात की गर्भ में ही मौत होने के मामले में प्रतापपुर के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO)राजेश श्रेष्ठ ने जांच शुरू कर दी है। राजेश श्रेष्ठ ने बताया है कि मुझे इसकी लिखित शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मिली है। हम दोनों पक्षों से पूछताछ कर रहे हैं। जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Block Medical Officer (BMO) Pratappur, Rajesh: I have received a letter regarding this incident from senior authorities. We are going to question both the sides and then take action. #Chhattisgarhpic.twitter.com/hIM29zQYuC
— ANI (@ANI) August 19, 2019
पीड़िता के पति ने लिखित शिकायत में कहा है कि वह अपनी गर्भवती पत्नी लक्ष्मी के इलाज कराने के लिए प्रतापपुर अस्पताल आता था। उसी दौरान उसकी मुलाकात आरोपी नर्स से हुई थी। नर्स ने पति और लक्ष्मी को कहा है कि अस्पताल में इलाज कराना काफी महंगा पड़ेगा, वह महिला की डिलीवरी घर पर ही करा देगी। जिसके बाद लक्ष्मी का 9 महीने तक नर्स ने ही इलाज किया।
Surajpur: A couple in Pratappur allege their child died during delivery due to negligence of a hospital nurse at the nurse's residence, after the couple on their way to hospital was suggested by ambulance driver to get their child delivered at nurse's house instead. #Chattisgarhpic.twitter.com/G2wY62LmSz
— ANI (@ANI) August 19, 2019
शिकायत के मुताबिक नर्स हर बार रूटीन चेकअप के फीस लेती थी। जब महिला को लेबर पेन हुआ तो पति नर्स के पास लेकर पहुंचा। लेकिन नर्स ने अतिरिक्त पैसे की मांग की। पैसे नहीं देने पर डिलीवरी के वक्त अस्पताल में नर्स ने नवजात का हाथ तोड़ दिया। डिलीवरी के वक्त नवजात का हाथ टूटकर बाहर आ चुका था। जब महिला दूसरे अस्पताल में जबतक पहुंची बच्चे की मौत हो चुकी थी।
Lakshmi, the woman whose child died during delivery: During the delivery, the hand of the child came out. The nurse Shivkumari Jaiswal tried to push the hand inside & broke it. Later, when we reached another hospital, the child was born dead pic.twitter.com/7HssfDLCmu
— ANI (@ANI) August 19, 2019
पीड़ित परिवार का आरोप है कि नर्स द्वारा जानबूझकर प्रसव में लापरवाही की गई है। पीड़िता ने जब बारे में नर्स को कहा तो नर्स ने कहा कि जो करना है कर लो उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।
