Chhattisgarh ki khabar: नक्सली दंपति ने किया आत्मसमर्पण, 13 लाख रुपये के इनामी थे, कई मामले में वांछित थे
By भाषा | Updated: March 15, 2020 16:03 IST2020-03-15T16:03:47+5:302020-03-15T16:03:47+5:30
राजनांदगांव जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में नक्सली एरिया कमेटी के सचिव गैंदसिंह कोवाची (35) और उसकी पत्नी रमशीला धुर्वे (22) ने शनिवार को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रमशीला धुर्वे पर पांच लाख रुपये और उसके पति गैंदसिंह कोवाची पर आठ लाख रुपये का इनाम घोषित है।

कोवाची की पत्नी धुर्वे एरिया कमेटी और जोनल मेडिकल टीम की सदस्य थी।
राजनांदगांवः छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित राजनांदगांव जिले में नक्सली दंपति ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। इस दंपति पर 13 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी।
राजनांदगांव जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में नक्सली एरिया कमेटी के सचिव गैंदसिंह कोवाची (35) और उसकी पत्नी रमशीला धुर्वे (22) ने शनिवार को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रमशीला धुर्वे पर पांच लाख रुपये और उसके पति गैंदसिंह कोवाची पर आठ लाख रुपये का इनाम घोषित है।
अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने माओवादियों की खोखली विचारधारा और वरिष्ठ नक्सलियों द्वारा आदिवासियों की प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि कोवाची के खिलाफ हत्या, लूट, डकैती और कई अन्य नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप है।
उन्होंने बताया कि कोवाची की पत्नी धुर्वे एरिया कमेटी और जोनल मेडिकल टीम की सदस्य थी। वह मुठभेड़ में घायल नक्सलियों को इलाज की सुविधा मुहैया कराती थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सली दंपति को 10-10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है। राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत उनकी सहायता की जाएगी।