Chhattisgarh Durg: शराब खरीदने के लिए पैसे मांगे नहीं दिया तो दो भाइयों ने 55 वर्षीय दिव्यांग पिता को पीट-पीटकर मार डाला, मां ने बेटे को अरेस्ट कराया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 25, 2024 13:01 IST2024-11-25T13:00:47+5:302024-11-25T13:01:29+5:30

Chhattisgarh Durg: पुलिसअधिकारी ने बताया कि दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि उनकी मां की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया।

Chhattisgarh Durg When two brothers not give money buy liquor beat their 55-year-old disabled father death mother got son arrested | Chhattisgarh Durg: शराब खरीदने के लिए पैसे मांगे नहीं दिया तो दो भाइयों ने 55 वर्षीय दिव्यांग पिता को पीट-पीटकर मार डाला, मां ने बेटे को अरेस्ट कराया

सांकेतिक फोटो

Highlightsयह घटना उतई थाना क्षेत्र के परेवाडीह गांव में घटी।पिता भागवत सिंह पर तब हमला कर दिया।

Chhattisgarh Durg:छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में दो भाइयों ने अपने 55 वर्षीय दिव्यांग पिता की कथित तौर पर इसलिए पीट-पीटकर हत्या कर दी क्योंकि उन्होंने शराब के लिए पैसे देने से इनकार कर दिया था। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि उनकी मां की शिकायत पर उन्हें गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने कहा कि यह घटना शुक्रवार रात उतई थाना क्षेत्र के परेवाडीह गांव में घटी। उन्होंने कहा, ‘शशि कुमार ठाकुर (30) और उसके छोटे भाई दशरथ लाल (25) ने अपने पिता भागवत सिंह पर तब हमला कर दिया जब वह शराब को लेकर उनके बीच हुए झगड़े में हस्तक्षेप कर रहे थे। दोनों ने उनसे शराब खरीदने के लिए पैसे मांगे, जिसे उन्होंने देने से मना कर दिया। दोनों भाइयों ने उन्हें पीट-पीटकर मार डाला।’

Web Title: Chhattisgarh Durg When two brothers not give money buy liquor beat their 55-year-old disabled father death mother got son arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे