Chhattisgarh ki khabar: रायपुर में आयुर्वेद चिकित्सक की हत्या, चार लोगों ने चाकू से गोद डाला

By भाषा | Updated: March 15, 2020 15:53 IST2020-03-15T15:53:44+5:302020-03-15T15:53:44+5:30

रायपुर जिले के पुलिस अधिकरियों ने बताया कि शहर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के अंतर्गत भाठागांव इलाके में आयुर्वेद के चिकित्सक जीवन जलछत्री (45 वर्ष) की धारदार हथियार से चार आरोपियों ने हत्या कर दी।

Chhattisgarh Ayurveda doctor murdered Raipur four people stabbed knife | Chhattisgarh ki khabar: रायपुर में आयुर्वेद चिकित्सक की हत्या, चार लोगों ने चाकू से गोद डाला

भाजपा नेताओं ने बताया कि जलछत्री भाजपा के चिकित्सा प्रकोष्ठ से जुड़े थे व वह प्रकोष्ठ में पदाधिकारी थे।

Highlightsपुलिस को जानकारी मिली कि जलछत्री अपने क्लिनिक में थे तब चार आरोपी वहां पहुंचे और चाकुओं से उनपर हमला कर दिया। घटना के बाद चिकित्सक को करीब के अस्पताल में ले जाया गया जहां से उन्हें एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रेफर कर दिया गया।

रायपुरः छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक आयुर्वेद चिकित्सक की उसके क्लिनिक में हत्या कर दी गई। वह भाजपा से संबद्ध बताए जा रहे हैं।

रायपुर जिले के पुलिस अधिकरियों ने बताया कि शहर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के अंतर्गत भाठागांव इलाके में आयुर्वेद के चिकित्सक जीवन जलछत्री (45 वर्ष) की धारदार हथियार से चार आरोपियों ने हत्या कर दी। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि जलछत्री अपने क्लिनिक में थे तब चार आरोपी वहां पहुंचे और चाकुओं से उनपर हमला कर दिया।

आसपास के लोगों को जब घटना की जानकारी हुई तब वे वहां पहुंचे। उन्होंने बताया कि घटना के बाद चिकित्सक को करीब के अस्पताल में ले जाया गया जहां से उन्हें एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रेफर कर दिया गया। दूसरे अस्पताल ले जाने के दौरान जलछत्री की रास्ते में मौत हो गई।

राज्य में भाजपा नेताओं ने बताया कि जलछत्री भाजपा के चिकित्सा प्रकोष्ठ से जुड़े थे व वह प्रकोष्ठ में पदाधिकारी थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं तीन अन्य आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि हमले की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे आसपास के लोगों ने तीनों आरोपियों की पिटाई कर दी थी। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है। 

Web Title: Chhattisgarh Ayurveda doctor murdered Raipur four people stabbed knife

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे