छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा क्षेत्र के विधायक की सुरक्षा में तैनात जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

By भाषा | Updated: January 4, 2020 13:04 IST2020-01-04T13:04:06+5:302020-01-04T13:04:06+5:30

जानकारी मिली है कि बीती रात आशोराम देर तक किसी से फोन पर बात कर रहा था। इसके बाद रात लगभग एक बजे उसने अपनी एके-47 रायफल से अपने सीने में गोली चला दी। इस घटना में आशोराम की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनकर अन्य जवान वहां पहुंचे तब उन्होंने इसकी जानकारी अपने अधिकारियों को दी।

Chhattisgarh: A soldier posted under the protection of Dantewada area MLA commits suicide by shooting himself | छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा क्षेत्र के विधायक की सुरक्षा में तैनात जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा क्षेत्र के विधायक की सुरक्षा में तैनात जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

Highlightsआशोराम वर्ष 2003 में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में भर्ती हुआ था।वह बस्तर जिले का निवासी था। आशोराम पिछले पांच वर्ष से विधायक देवती कर्मा की सुरक्षा में तैनात था।

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में विधायक देवती कर्मा की सुरक्षा में तैनात जवान ने अपनी सर्विस रायफल से कथित रूप से खुद को गोली मार ली। जवान के कथित रूप से आत्महत्या करने के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिली है। दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यहां बताया कि दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक देवती कर्मा की सुरक्षा में तैनात छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवान आशोराम कश्यप (37 वर्ष) ने अपनी सर्विस रायफल एके 47 से कथित रूप से खुद को गोली मार ली है।

उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि बीती रात आशोराम देर तक किसी से फोन पर बात कर रहा था। इसके बाद रात लगभग एक बजे उसने अपनी एके-47 रायफल से अपने सीने में गोली चला दी। इस घटना में आशोराम की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनकर अन्य जवान वहां पहुंचे तब उन्होंने इसकी जानकारी अपने अधिकारियों को दी।

बाद में आशोराम के शव को अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि आशोराम वर्ष 2003 में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में भर्ती हुआ था। वह बस्तर जिले का निवासी था। आशोराम पिछले पांच वर्ष से विधायक देवती कर्मा की सुरक्षा में तैनात था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जवान के कथित रूप से खुदकुशी करने के कारणों के बारे में पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

English summary :
Chhattisgarh: A soldier posted under the protection of Dantewada area MLA commits suicide by shooting himself


Web Title: Chhattisgarh: A soldier posted under the protection of Dantewada area MLA commits suicide by shooting himself

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे