चिन्मयानंद के खिलाफ आरोप एक षड़यंत्र : अखाड़ा परिषद

By भाषा | Updated: October 10, 2019 05:53 IST2019-10-10T05:53:09+5:302019-10-10T05:53:09+5:30

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी महाराज ने यहां संवाददाताओं से कहा, "चिन्मयानंद के खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोप एक षड़यंत्र हैं। उन्हें जबरन वसूली के मामले में झूठा फंसाया गया है।

Charges against Chinmayananda are a conspiracy: Arena Council | चिन्मयानंद के खिलाफ आरोप एक षड़यंत्र : अखाड़ा परिषद

चिन्मयानंद के खिलाफ आरोप एक षड़यंत्र : अखाड़ा परिषद

कानून की एक छात्रा के कथित यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर अपने रुख में बदलाव करते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने आज कहा कि वह एक षड़यंत्र के शिकार हुए हैं। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी महाराज ने यहां संवाददाताओं से कहा, "चिन्मयानंद के खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोप एक षड़यंत्र हैं। उन्हें जबरन वसूली के मामले में झूठा फंसाया गया है।"

इससे पहले 21 सितंबर को अपने बयान में साधु संतों की शीर्ष संस्था अखाड़ा परिषद ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पर कानून की छात्रा द्वारा लगाये गये आरोपों को 'शर्मनाक' बताया था और उन्हें निकाले जाने का संकेत भी दिया था। यह पूछने पर कि क्या स्वामी चिन्मयानंद को परिषद से निकाला जा सकता है, गिरी ने कहा कि इस बारे में सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद ही निर्णय लिया जायेगा।

हालांकि, परिषद के महामंत्री हरिगिरी महाराज ने कहा कि अदालत में विचाराधीन होने के कारण कल की बैठक में इस मामले के आने की संभावना नहीं है। भाषा सं दीप्ति पाण्डेय पाण्डेय

Web Title: Charges against Chinmayananda are a conspiracy: Arena Council

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे