वर्णिका कुंडू से विकास बराला के वकील ने 5 घंटे में पूछे 500 सवाल

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 9, 2018 08:53 IST2018-01-09T08:23:11+5:302018-01-09T08:53:31+5:30

सुर्खियों में रहे इस छेड़खानी मामले का एक आरोपी विकाल बराला हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला का बेटा है।

Chandigarh stalking case: Varnika Kundu faces 500 queries in 5 hours | वर्णिका कुंडू से विकास बराला के वकील ने 5 घंटे में पूछे 500 सवाल

वर्णिका कुंडू से विकास बराला के वकील ने 5 घंटे में पूछे 500 सवाल

चंडीगढ़ जिला अदालत में हाईप्रोफाइल छेड़छाड़ प्रकरण में सोमवार (आठ जनवरी) को सुनवाई के दौरान पीड़िता वर्णिका कुंडू से एक आरोपी विकास बराला के वकील ने क्रॉस एग्जामिनेशन किया। वर्णिका का क्रॉस एग्जामिनेशन मंगलवार को भी चलेगा। वर्णिका को छेड़ने के मामले में एक आरोपी विकास बराला बीजेपी के हरियाणा अध्यक्ष सुभाष बराला का बेटा है। विकास के अलावा उसका दोस्त आशीष भी आरोपी है। घटना की रात दोनों कार में सवार थे जिनसे कथित तौर पर कई किलोमीटर तर वर्णिका की कार का पीछा किया था और उसे रोकने की कोशिश की थी। 

वर्णिका कुंडू से पूछे गये सवाल

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार करीब पाँच घण्टे चले इस क्रॉस एग्जामिनेशन में विकास बराला के वकील ने वर्णिका से करीब 500 सवाल पूछे। बराला के वकील ने वर्णिका और उनके आईएएस पिता वीएस कुंडू के कथित मोबाइल कॉल डीटेल्स के आधार पर सवाल-जवाब किए। विकास बराला के वकील नेवर्णिका कुंडू से पूछा कि कॉल डीटेल्स के मुताबिक चार अगस्त को घटना वाली रात 11 बजकर 23 पर वर्णिका कुंडू की टॉवर लोकेशन चमकौर साहिब (पंजाब) की आ रही है। वकील ने सवाल खड़े किए कि वर्णिका के अनुसार चार तारीख को ड्राइवर के साथ गाड़ी लेने आई थी मगर उसकी लोकेशन पंजाब की आ रही है, ऐसे कैसे हो  सकता है। वर्णिका ने इन आरोपों को सरासर गलत बताया। 

वर्णिका ने दिए  जवाब

 वर्णिका से घटना वाले दिन सुबह के बारे में पूछा तो वर्णिका ने बताया कि सुबह उसकी गाड़ी की चाबी टूट गई थी। मैं गाड़ी सेक्टर-8 के मार्केट में छोड़कर चली गई थी। वकील ने उनके पुलिस स्टेशन पहुंचने के बारे में सवाल किए तो वर्णिका ने बताया कि घटना वाली रात वे रात को डेढ़ बजे पहुंचे और सुबह साढ़े छह बजे तक रुके थे। 

क्या था मामला

पिछले साल 4-5 अगस्त की रात को विकास बराला और उसके दोस्त आशीष ने कथित तौर पर शराब के नशे में एक लड़की का पहले पीछा किया। उसे रोकने और छेड़छाड़ का प्रयास किया था। मामले के सामने आने के बाद पहले विकास बराला और आशीष ने घटना से इनकार कर दिया था। बाद में सड़क पर लगे सीसीटीवी फुटेज में वर्णिका की कार के पीछे विकास बराला की कार कथित तौर पर दिखी थी।

Web Title: Chandigarh stalking case: Varnika Kundu faces 500 queries in 5 hours

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे