Chamundi Gunpowder Company Blast: चामुंडी एक्सप्लोसिव कंपनी के डायरेक्टर और मैनेजर गिरफ्तार, नागरिकों में रोष, अदालत से जमानत
By फहीम ख़ान | Updated: June 14, 2024 19:00 IST2024-06-14T18:59:16+5:302024-06-14T19:00:04+5:30
Chamundi Gunpowder Company Blast: पुलिस ने जय शिवशंकर खेमका और सागर देशमुख के खिलाफ धारा 286, 304-ए और 338 के तहत मामला दर्ज किया और उन्हें शुक्रवार को गिरफ्तार कर अदालत के सामने पेश किया.

photo-lokmat
Chamundi Gunpowder Company Blast: नागपुर जिले की हिंगना तहसील के धामना में चामुंडी एक्सप्लोसिव कंपनी में हुए भीषण विस्फोट में 6 लोगों की जान चली गई. कंपनी के मालिक जय शिवशंकर खेमका और मैनेजर सागर देशमुख के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. हालांकि नागपुर की अदालत से दोनों को जमानत मिल गई है. हालांकि इस घटना से धामना इलाके के नागरिकों में काफी रोष व्याप्त है. मृतक पन्नालाल बंदेवार का बेटा अनुराग बंदेवार (28) ने हिंगना पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इसी आधर पर पुलिस ने जय शिवशंकर खेमका और सागर देशमुख के खिलाफ धारा 286, 304-ए और 338 के तहत मामला दर्ज किया और उन्हें शुक्रवार को गिरफ्तार कर अदालत के सामने पेश किया.
केंद्रीय मंत्री पहुंचे धामना इसी बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, नागपुर के पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्र सिंगल के साथ शुक्रवार को धामना गांव पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का भी दाैरा किया और ग्रामीणों से बात की. इस दाैरान गडकरी ने मृतकों के परिजनों से मुलकात की और उन्हें सरकारी आर्थिक मदद दिलाने का वादा किया.