सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती से 10 ने किया सामूहिक बलात्कार, मोबाइल और नकदी छीनी, 45 घंटे बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं
By एस पी सिन्हा | Updated: October 22, 2022 21:51 IST2022-10-22T14:52:13+5:302022-10-22T21:51:16+5:30
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा में हवाई अड्डे के पास का मामला है। युवती की चिकित्सिकीय जांच कराई गई जिसमें बलात्कार की पुष्टि होने के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

9-10 अज्ञात युवक वहां आ धमके और युवक के साथ मारपीट कर उसका मोबाइल तथा नकदी छीन ली।
चाईबासाः झारखंड के चाईबासा में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पुराना चाईबासा हवाई अड्डा अपने दोस्त के साथ घूमने गई सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती से 10 लड़कों के द्वारा मारपीट कर सामूहिक दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर थाने में मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जगह जगह छापेमारी कर रही है।
वारदात की तफ्तीश करने के लिए पुलिस ने तीन सदस्य एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया है। पुलिस के मुताबिक, युवती के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना बृहस्पतिवार शाम को जिला मुख्यालय शहर चाईबासा से सटे हवाई अड्डे के पास हुई है। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि युवती की ओर से 9-10 अज्ञात लोगों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज कराया गया है।
उन्होंने बताया कि युवती की चिकित्सिकीय जांच करा ली गयी है जिसमें बलात्कार की पुष्टि हुई है तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और दर्जन भर संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। छानबीन के लिए तीन सदस्य एसआईटी गठित की गई है जिसमें चाईबासा और जगन्नाथपुर के अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारियों एवं संबद्ध मुफस्सिल थाने के थानेदार शामिल हैं।
अभी तक किसी की गिरफ़्तारी नहीं हो पाई है। कुछ संदिग्ध लोग हैं जिन्हें चिन्हित कर पूछताछ की जा रही है: एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से सामूहिक दुष्कर्म मामले पर आशुतोष शेखर, पुलिस अधीक्षक, चाईबासा, झारखंडhttps://t.co/bTpqFBWZkJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 22, 2022
पीड़िता को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुक्रवार को कोर्ट में उसका बयान दर्ज कराया गया। पीड़िता के बयान पर अज्ञात 9-10 लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर एक कंपनी में कार्यरत है। वह घर पर रहकर काम कर रही है। लगभग 45 घंटे बीत जाने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पुलिस ने दर्जन भर संदिग्ध को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया, ‘‘युवती ने 9-10 अज्ञात लोगों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज कराया है। उसकी चिकित्सीय जांच करा ली गयी है जिसमें बलात्कार की पुष्टि हुई।
शेखर ने बताया कि इस दौरान दर्जन भर संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि पीड़ित युवती झींकपानी की रहने वाली है और बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, वर्तमान में वह चाईबासा शहर के कमरहातु में किराये का मकान लेकर रह रही थी।
इस घटना को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार में कानून व्यवस्था की स्थिति की बुरी स्थिति है, जिसमें महिलाओं, दलितों एवं आदिवासियों की स्थिति सबसे खराब है।
थाना में दर्ज मामले में पीड़िता ने बताया है कि वह अपने दोस्त के साथ स्कूटी से घूमने के लिए शाम में हवाई अड्डा गई थी। वहां स्कूटी खड़ी कर दोस्त से बात करने लगी। जब अंधेरा होने लगा तो वहां 10 युवक आकर उसके साथ मारपीट कर सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
बदमाशों ने युवती के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। उसकी हालत जब बिगड़ने लगी, तो सभी फरार हो गये। वह किसी तरह स्कूटी पास की दुकान तक पहुंची। पीड़िता और उसके दोस्त से युवकों ने मोबाइल और 5 हजार रुपये भी छीन लिया। पीड़िता किसी तरह से वहां से अपने घर आई और परिजनों को आपबीती सुनाई।