दाती महाराज के खिलाफ CBI ने रेप और अप्राकृतिक यौन संबंध का मामला किया दर्ज, पीड़िता ने सुनाई थी आपबीती
By रामदीप मिश्रा | Updated: October 26, 2018 17:15 IST2018-10-26T17:15:08+5:302018-10-26T17:15:31+5:30
इस साल जून में दाती महाराज पर बलात्कार का आरोप लगा था, जिसके बाद 25 वर्षीय पीड़ित युवती ने दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ने अपना बयान दर्ज करवाया था।

दाती महाराज के खिलाफ CBI ने रेप और अप्राकृतिक यौन संबंध का मामला किया दर्ज, पीड़िता ने सुनाई थी आपबीती
दुष्कर्म के आरोपों से घिरे स्वयंभू बाबा दाती महाराज की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। दरअसल, शुक्रवार (26 अक्टूबर) को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उनके खिलाफ रेप और अप्राकृतिक यौन संबंध का मामला दर्ज किया है। साथ ही साथ सीबीआई ने अन्य तीन के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।
बता दें, इस साल जून में दाती महाराज पर बलात्कार का आरोप लगा था, जिसके बाद 25 वर्षीय पीड़ित युवती ने दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ने अपना बयान दर्ज करवाया था। राजस्थान की रहने वाली युवती ने दाती और उनके साथियों पर लम्बे समय तक बलात्कार किए जाने का आरोप लगाया था। युवती ने दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाने में दाती महाराज और उनके चेलों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
Central Bureau of Investigation (CBI) registers a case of rape and of unnatural sex against self-styled godman Daati Maharaj and three others. (File pic) pic.twitter.com/A99FQwJ6TA
— ANI (@ANI) October 26, 2018
युवती ने शिकायत में कहा है कि वो एक दशक से दाती महाराज की अनुयायी थी, लेकिन वो अपने यौन शोषण से पीड़ित होकर अपने गृह प्रदेश राजस्थान वापस लौट गई थी। युवती के अनुसार दाती महाराज की एक महिला कर्मचारी उसे जबरदस्ती बाबा के कमरे में भेजती थी।
युवती ने दावा किया था है कि वो दो साल पहले दाती महाराज के आश्रण से भाग गई थी और उसके बाद से वो अवसाद में थी। पीड़िता ने बताया था कि दाती महाराज ने उसके साथ दुष्कर्म के साथ-साथ अनुयायियों को शारीरिक रूप से टॉर्चर भी करता था।
पीड़िता ने पत्र लिखकर कहा था कि बहुत ही हिम्मत से मैं पत्र लिख रही हूं जिसे लिखते हुए मेरे हाथ तक कांप रहे हैं। लेकिन यह वह सच्चाई मैं सबसे सामने लाना चाहती हूं। दाती महाराज बहुत ही भयानक और एक खतरनाक इंसान है। अभी तक मैं अपने घर वालों की वजह से चुप थी। लेकिन, जब यह बर्दाश्त से बाहर हो गया तो मैंने यह बात अपने घर वालों को भी बताई, जिसके बाद उन्होंने वादा किया है कि वह मेरा साथ जरूर देंगे।
पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने दाती महाराज और उसके चेलों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 354, 376 और 377 के तहत मामला दर्ज किया था।