उन्नाव रेप पीड़िता का एक्सीडेंट मामले में एक्शन में CBI, आरोपी बीजेपी विधायक से हो रही है पूछताछ
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 31, 2019 14:27 IST2019-07-31T14:27:26+5:302019-07-31T14:27:26+5:30
उन्नाव रेप पीड़िता की मां आरोप लगाया है कि यह हादसा नहीं बल्कि हम सबको खत्म करने की साजिश थी। पीड़िता के चाचा को अंतिम संस्कार के लिए यूपी पुलिस ने पैरोल मिला है।

उन्नाव रेप पीड़िता का एक्सीडेंट मामले में एक्शन में CBI, आरोपी बीजेपी विधायक से हो रही है पूछताछ
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ( CBI)ने उन्नाव रेप पीड़िता की दुर्घटना के मामले में भारतीय जनता पार्टी ( BJP) के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जिसके बाद ये खबर आई है कि सीबीआई विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा सीबीआई उन्नाव रेप पीड़िता के सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों से भी पूछताछ कर रही है। हालांकि ये खबर न्यूज एजेंसी एएनआई के सूत्रों के हवाले से आई है। सीबीआई की टीम घटनास्थल का भी मुआयना करेगी। रविवार 28 जुलाई को उन्नाव रेप पीड़िता के कार का एक्सीडेंट रायबरेली में हो गया था। जिसमें पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई है। वहीं पीड़िता और उसके वकील की हालात गंभीर है। उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। पीड़िता ने साल 2017 में उन्नाव के बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर रेप का आरोप लगाया था। इस मामले में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ्तार किया गया था।
पीड़िता की मां आरोप लगाया है कि यह हादसा नहीं बल्कि हम सबको खत्म करने की साजिश थी। पीड़िता के चाचा को अंतिम संस्कार के लिए यूपी पुलिस ने पैरोल मिला है। आज (31 जुलाई) पीड़िता के परिवार के मारे गये लोगों का 11.30 बजे अंतिम संस्कार होना है।
Sources: Central Bureau of Investigation to question Kuldeep Singh Sengar and gunman (given to the victim for her protection) in Unnao victim’s accident case. pic.twitter.com/jLNs6wOQFL
— ANI (@ANI) July 31, 2019
क्या था पूरा उन्नाव रेप केस का मामला
जून 2017 को पीड़िता ने आरोप लगाया था कि उन्नाव से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने उसका रेप किया था। मामले में पहले तो यूपी पुलिस ने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ एफआईआर लिखने से मना कर दिया था। लेकिन अप्रैल 2018 को पीड़िता ने विधायक के खिलाफ एफआईआर की मांग करते हुए लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के बाहर आत्मदाह करने की कोशिश की। जिसके बाद मामले की जांच शुरू हुई। इसी बीच अप्रैल 2018 को पीड़िता के पिता की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई। जिसका आरोप भी विधायक पर लगा। मामले को बाद में सीबीआई को सौंपा गया। सीबीआई ने जुलाई 2018 में पहली चार्जशीट दाखिल की, जिसमें कुलदीप सेंगर को मुख्य आरोपी बनाया गया। जिसके बाद आरोपी विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि बाद में आरोप विधायक को जमानत दे दी गई। इस केस में अभी अंतिम फैसला नहीं आया है।