दिल्ली में कार ने बाइक को टक्कर मारी, बोनट पर गिरे सवार को आधे किलोमीटर तक घसीटा, हुई मौत

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: May 3, 2023 17:46 IST2023-05-03T17:44:18+5:302023-05-03T17:46:26+5:30

दिल्ली के सबसे सुरक्षित और महत्वपूर्ण क्षेत्रों में से एक कनॉट प्लेस के पास कस्तूरबा गांधी और टॉलस्टाय मार्ग के चौराहे पर एक कार ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। क्कर के बाद मोटरसाइकिल सवार कार की बोनट पर गिर गया लेकिन कार के ड्राइवर ने आधा किमी तक गाड़ी नहीं रोकी। बाद में बोनट पर पड़े व्यक्ति को कार सवार दिल्ली गेट के पास फेंक कर भाग निकले। इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

Car hits bike in Delhi drags rider who fell on bonnet for half a kilometre | दिल्ली में कार ने बाइक को टक्कर मारी, बोनट पर गिरे सवार को आधे किलोमीटर तक घसीटा, हुई मौत

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsदिल्ली में एक बार फिर से कंझावला जैसा हिट एंड रन का मामला सामने आयाएक कार ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दीमोटरसाइकिल सवार कार की बोनट पर गिर गया लेकिन कार के ड्राइवर ने आधा किमी तक गाड़ी नहीं रोकी

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कंझावला जैसा हिट एंड रन का मामला सामने आया है। दिल्ली के सबसे सुरक्षित और महत्वपूर्ण क्षेत्रों में से एक कनॉट प्लेस के पास कस्तूरबा गांधी और टॉलस्टाय मार्ग के चौराहे पर एक कार ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। इस घटना में मोटर साइकिल सवार 30 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। टक्कर के बाद मोटरसाइकिल सवार कार की बोनट पर गिर गया लेकिन  कार के ड्राइवर ने आधा किमी तक गाड़ी नहीं रोकी। बाद में बोनट पर पड़े व्यक्ति को कार सवार दिल्ली गेट के पास फेंक कर भाग निकला। ये घटना बीते शनिवार, 29 अप्रैल की है।

मामले की जानकारी देते हुए बुधवार, 3 मई को पुलिस ने बताया कि  टक्कर के बाद मोटरसाइकिल सवार दो लोगों में से एक व्यक्ति कार के बोनट पर गिर गया। कार सवार ने इसके बावजूद गाड़ी नहीं रोकी और उसे करीब आधा किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार रात को हुई जब एक ‘स्पोर्ट्स युटिलिटी व्हीकल’ (एसयूवी) ने कथित तौर पर मोटरसाइकिल पर सवार दीपांशु वर्मा और उनके रिश्तेदार मुकुल वर्मा (20) को टक्कर मार दी। 

पुलिस के अनुसार, "टक्कर के कारण दीपांशु हवा में उछलकर कार के बोनट पर गिर गया जबकि मुकुल सड़क पर गिर गया। आरोपी ने कार नहीं रोकी और दीपांशु को आधे किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया, जिसके बाद दीपांशु सड़क पर गिर गया और कार चालक फरार हो गया।  दोनों पीड़ितों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां दीपांशु को मृत घोषित कर दिया गया जबकि मुकुल को इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया। आरोपी कार चालक को रविवार को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया गया है।"

बता दें कि घटना में पीड़ित दोनों युवक आपस में रिश्तेदार हैं। कुल दीपांशु की बुआ का लड़का है। दिल्ली पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि  कार ड्राइवर का नाम हरनीत सिंह चावला है। हादसे के दौरान वह नशे में था और महिंद्रा XUV चला रहा था। इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। इस घटना ने दिल्ली में हुए कंझावला हादसे की याद ताजा कर दी। तब 31 दिसंबर की रात में कार सवार पांच युवकों ने 20 साल की युवती अंजलि को टक्कर मारी थी। इसके बाद वे अंजलि को 12 किमी तक घसीटते रहे थे।

Web Title: Car hits bike in Delhi drags rider who fell on bonnet for half a kilometre

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे