उज्जैन में खड़े ट्रक से टकरायी कार, दो लोगों की मौके पर मौत, 2 अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ा
By बृजेश परमार | Updated: August 4, 2021 20:00 IST2021-08-04T19:59:04+5:302021-08-04T20:00:07+5:30
हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य लोगों ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

मामला दर्ज कर आगे जांच की जा रही है।
उज्जैनः मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में हिंगोरिया चौपाटी के पास नागदा रोड पर बुधवार तड़के एक कार ने पीछे से खड़े ट्रक को टक्कर मार दी जिससे इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) आकाश भूरिया ने बताया कि उन्हेल थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य लोगों ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि मरने वालों की पहचान कैलाश लाल (42), लालराम (32), लक्ष्मीनारायण (48) और राहुल (19) के तौर पर हुई है। भूरिया ने बताया कि मरने वाले सभी लोग नीमच जिले के रहने वाले थे । अधिकारी ने बताया कि पीड़ित देवास जिले के सतवास से नीमच की ओर जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर आगे जांच की जा रही है।

