नग्न वीडियो बनाकर बदमाश कर रहे थे ब्लैकमेल, एमबीए स्टूडेंट ने की जान देने कोशिश
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 8, 2022 21:34 IST2022-02-08T21:25:51+5:302022-02-08T21:34:33+5:30
दक्षिणी दिल्ली के रहने वाले एमबीए छात्र का कुछ लोगों ने बंदूक के बल पर नग्न वीडियो बना लिया। इस घटना से छात्र अवसाद की स्थिति में आ गया और इसी वजह से उसने जान देने की कोशिश की।

नग्न वीडियो बनाकर बदमाश कर रहे थे ब्लैकमेल, एमबीए स्टूडेंट ने की जान देने कोशिश
दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में एक सनसनीखेज ब्लैकमेलिंग के मामले में पुलिस ने मंगलवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोप है कि गिरफ्तार हुए व्यक्ति ने अपने दो साथियों के साथ एक एमबीए छात्र का कथित तौर पर अपहरण किया और बंदूक के बल पर उसका नग्न वीडियो शूट करके ब्लैकमेल किया। पुलिस मामले में गिरफ्तार शख्स के दोनों साथियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक दो दिनों पहले दक्षिणी दिल्ली के रहने वाले एमबीए छात्र ने घर पर फिनाइल पीकर जान देने की कोशिश की। इस बात की जानकारी जैसे ही उसके परिजनों को हुई, उन्होंने उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया।
तब जाकर यह मामला खुला कि कुछ लोगों ने उसके साथ बंदूक के बल पर बदसलूकी की और उसका वीडियो बना लिया। जिससे छात्र अवसाद की स्थिति में आ गया था और इस कारण उसने जान देने की कोशिश की।
इस मामले में पुलिस ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार तीनों आरोपियों में से एक ने पहले छात्र के साथ दोस्ती की। उसके बाद वो अपने अन्य दो दास्तों के साथ 23 अक्टूबर, 2020 को एमबीए करने वाले छात्र का अपहरण कर लेता है।
अपहरण करने के बाद आरोपी पीड़ित छात्र को एक कमरे में में ले गए, जहां हथियार के बल पर उसे नग्न किया गया और बाद में उसका वीडियो बना लिया। छात्र का आरोप है कि बदमाशों ने गांजा, चरस और पिस्टल के साथ भी उसका वीडियो बनाया।
इस कांड के बाद उन्होंने पीड़ित छात्र को वीडियो वायरल करने की धमकी दी और उससे 20 लाख रुपये की मांग की। कथित तौर पर परिवार वालों ने धमकी के डर से उन बदमाशों को 5 लाख रुपये जे भी दिये। लेकिन उसके बाद आरोपियों ने कथित तौर पर वह वीडियो छात्र के की कॉलोनी और उसके दोस्तों-रिश्तेदारों के बीच सर्कुलेट कर दिया।
इसके बाद आरोपियों ने 1 फरवरी को छात्र से और पैसों की मांग की और न देने पर उसे और उनके परिजनों को जान से मारने की धमकी भी दी। जिसके बाद पीड़ित ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस के पास दर्ज कराई।
इसके बाद एक पुलिस कांस्टेबल ने उस शिकायत के लिए छात्र को कथित तौर पर धमकाना शुरू कर दिया। जिसके बाद छात्र और परेशान हो उठा और उसने घर में पड़ी फिनाइल पीकर जान देने का प्रयास किया।