बक्सरः नाबालिग लड़की को गन पॉइंट पर अपहरण कर 5 घंटे तक कमरे में बंद कर चार लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, बाइक पर बैठाकर गांव के बाहर छोड़ा
By एस पी सिन्हा | Updated: June 12, 2023 17:09 IST2023-06-12T17:08:32+5:302023-06-12T17:09:25+5:30
बिहार के बक्सर का मामला है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी मनीष कुमार ने एक स्पेशल टीम तैयार कर आरोपी युवकों की गिरफ्तारी के लिए उन्हें रवाना कर दिया है।

स्पेशल टीम तैयार कर आरोपी युवकों की गिरफ्तारी के लिए रवाना कर दिया है।
पटनाः बिहार में बेखौफ अपराधियों के द्वारा बेधड़क आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जान रहा है। बेलगाम हो चुके अपराधियों ने बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को गन पॉइंट पर अपहरण कर लिया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
चार की संख्या में रहे अपराधियों ने तकरीबन 5 घंटे तक कमरे में बंद कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद पुनः उसे बाइक पर बैठाकर गांव के बाहर ले जाकर छोड़ दिया। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही एसपी मनीष कुमार ने एक स्पेशल टीम तैयार कर आरोपी युवकों की गिरफ्तारी के लिए उन्हें रवाना कर दिया है।
बताया जा रहा है कि फिलहाल आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की बधार (खेत) में शौच करने के लिए गई थी। उसी समय दूसरे गांव रसेन के रहने वाले सत्येंद्र सिंह के पुत्र शशि कुमार, रविंद्र चौबे के पुत्र सुशांत चौबे, जितेंद्र चौबे के पुत्र मोहित चौबे तथा एक अन्य अज्ञात युवक दो बाइक पर सवार होकर आए।
उनमें से सुशांत चौबे नामक युवक ने बंदूक दिखाकर लड़की को बाइक पर बैठा लिया शशि कुमार के दालान में चले गए। जहां चारों ने दिन में तकरीबन 11 बजे से लेकर 4 बजे तक उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और फिर उसे रसेन गांव के ही बधार में लाकर छोड़ दिया।
बाद में उसी गांव के कुछ किसानों ने कड़ी धूप में लड़की को अकेले भटकते देखा तो उसे पूछताछ कर जानकारी ली। लड़की ने आपबीती बताई तो किसानों ने उसके परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद दूसरे गांव से उसके परिजन पहुंचे और फिर उसे लेकर थाने में गए। जहां उसकी मां के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
जिसके बाद पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में लड़की को मेडिकल जांच के लिए बक्सर भेज दिया है। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर चारों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है। एक स्पेशल टीम बनाकर भेजी गई है जो आरोपियों को पकड़ने की कोशिश में लगी हुई है।