बक्सर में दाह संस्कार कर लौट रहे लोगों पर बस पलटी, 4 की मौत और 18 घायल

By एस पी सिन्हा | Published: December 17, 2021 08:01 PM2021-12-17T20:01:10+5:302021-12-17T20:02:06+5:30

कोरानसराय थाना अध्यक्ष जुनैद आलम ने बताया कि बस में सवार सभी लोग अंतिम संस्कार कर चरित्रवन बक्सर से वापस अपने गांव चरपोखरी, (गडहनी) जगदीशपुर लौट रहे थे.

Buxar 4 killed and 18 injured Bus overturned people returning after cremation bihar | बक्सर में दाह संस्कार कर लौट रहे लोगों पर बस पलटी, 4 की मौत और 18 घायल

चारों शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेजा गया है.

Highlights चालक का गाड़ी पर से नियंत्रण खो गया.मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है.सिटी राइड मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई.

पटनाः बिहार के बक्सर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शव का दाह संस्कार कर लौट रहे चार लोगों ने सपने में भी नही सोचा होगा कि उन्हें भी खुद दाह संस्कार के लिए जाना होगा. लेकिन बीती रात एक मिनी बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 लोग इस हादसे में घायल हो गये.

 

सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल डुमरांव भेज दिया गया है. इस संबंध में कोरानसराय थाना अध्यक्ष जुनैद आलम ने बताया कि बस में सवार सभी लोग अंतिम संस्कार कर चरित्रवन बक्सर से वापस अपने गांव चरपोखरी, (गडहनी) जगदीशपुर लौट रहे थे, तभी एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में चालक का गाड़ी पर से नियंत्रण खो गया और सिटी राइड मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई.

घटना जिले के कोरानसराय थाना क्षेत्र के डुमरांव-विक्रमगंज पथ एनएच-120 पर खलवा इनार और कोपवा गांव के पास घटी. घटना उसवक्त घटी जब बाइक सवार को बचाने में क्रम में सिटी राइड बस अनियंत्रित होकर पलट गई.

इस हादसे में दबकर चार व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को तत्काल डुमरांव अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है. जहां, उनका इलाज किया जा रहा है. मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. चारों शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेजा गया है.

Web Title: Buxar 4 killed and 18 injured Bus overturned people returning after cremation bihar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे