ओडिशा : कालाहांडी में वेदांता प्लांट के पास सुरक्षाकर्मी को जिंदा जलाया, एक प्रदर्शनकारी की भी मौत

By ज्ञानेश चौहान | Updated: March 19, 2019 09:26 IST2019-03-19T09:26:36+5:302019-03-19T09:26:36+5:30

ओडिशा औद्योगिक सुरक्षा बल (ओआईएसएफ) के कर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई इस झड़प में 20 लोग जख्मी हुए हैं. प्रदर्शनकारी नौकरी की मांग कर रहे थे।

Burnt alive a security worker near vedanta plant in Kalahandi Odisha, killing one protestor | ओडिशा : कालाहांडी में वेदांता प्लांट के पास सुरक्षाकर्मी को जिंदा जलाया, एक प्रदर्शनकारी की भी मौत

कर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई इस झड़प में 20 लोग जख्मी हुए हैं

ओडिशा के कालाहांडी जिले में वेदांता एल्युमिनियम रिफाइनरी के पास हुए संघर्ष में भीड़ ने एक सुरक्षाकर्मी को जिंदा जला दिया. वहीं, एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई. नौकरी की मांग कर रहे स्थानीय लोगों ने सोमवार को रिफाइनरी परिसर में घुसने की कोशिश की, जिसके बाद संघर्ष भड़क गया.

झड़प में 20 लोग जख्मी

पुलिस ने बताया कि ओडिशा औद्योगिक सुरक्षा बल (ओआईएसएफ) के कर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई इस झड़प में 20 लोग जख्मी हुए हैं. कालाहांडी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बी. गंगाधर ने बताया कि रेंगोपाली और आसपास के गांवों के निवासी लंजीगढ़ में रिफाइनरी के पास नौकरी एवं अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.

नौकरी की मांग कर रहे थे प्रदर्शनकारी

पुलिस ने बताया कि वह कंपनी द्वारा चलाए जा रहे स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला कराने और रिफाइनरी में स्थानीय युवकों को नौकरी देने की भी मांग कर रहे थे. उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने रिफाइनरी परिसर में घुसने की कोशिश की लेकिन वहां तैनात ओआईएसएफ के कर्मियों ने उन्हें रोक लिया जिसके विरोध में प्रदर्शनकारियों ने पथराव कर दिया. बाद में एक घायल की अस्पताल में मौत हो गई.

Web Title: Burnt alive a security worker near vedanta plant in Kalahandi Odisha, killing one protestor

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Odishaओड़िसा