बुराड़ी कांड में अंधविश्वास को छोड़ अब आया प्रेम संबंध का नया मामला, नई डायरी ने खोला राज 

By पल्लवी कुमारी | Updated: July 9, 2018 16:50 IST2018-07-09T16:50:50+5:302018-07-09T16:50:50+5:30

दिल्ली के बुराड़ी संत नगर इलाके में एक ही परिवार के 11 लोगों के शव 1 जुलाई को बरामद किए गए थे। पुलिस ने 7 महिलाओं और 4 पुरुषों के शव बरामद किए। इसमें से 10 के शव फेंदे से लटके हुए थे।

Burari Death case: New angle with love story twist | बुराड़ी कांड में अंधविश्वास को छोड़ अब आया प्रेम संबंध का नया मामला, नई डायरी ने खोला राज 

बुराड़ी कांड में अंधविश्वास को छोड़ अब आया प्रेम संबंध का नया मामला, नई डायरी ने खोला राज 

नई दिल्ली, 9 जुलाई: बुराड़ी के संत नगर में भाटिया परिवार के 11 लोगों की मौत के मामले में पुलिस को एक नई डायरी बरामद हुई है। यह डायरी ललित के प्रियंका  की निजी थी। इस डायरी में जो बातें लिखी हैं, उसने मौत के रहस्य को और भी उलझा कर रख दिया है। इस डायरी के मिलने के बाद इसमें तंत्र-मंत्र और अंधविश्वासों से इतर प्रेम प्रसंग का नया पहलू सामने आया है।

डायरी के कवर पेज पर सुंदर लड़की लिखा है। डायरी के पेज का शेप दिल के आकार का है। कटे हुए दिल के आकार को सिल्वर पेपर से सजाया गया है और अंदर के पन्नों में प्रियंका ने अपने जिंदगी की बातों को लिखा है। उसने लिखा है, उसने मॉडल टाउन में रहने वाले एक युवक से दोस्ती और प्रेम संबंध का जिक्र किया है। इस डायरी में उसने अपने मामा ललित से इस बात के लिए माफी मांगी है। 

प्रियंका ने लिखा है,  मैं जो बात आपको बताने जा रही हूं, उससे मैं आपकी नजरों से गिर सकती हूं। अगले पेज पर वह मॉडल टाउन में रहने वाले एक लड़के का नाम लिखते हुए उसे अपना दोस्त बताती है और यह भी लिखती है कि अब वह घर खाली करके जा चुका है। इसके बाद वह लिखती है- प्रियंका जीवन के बारे में मामा ललित द्वारा दी गई नसीहतों का जिक्र करती है। 

हत्या या आत्महत्या, उलझती ही जा रही गुत्थी, बुराड़ी मौत मामले की जानें पूरी टाइमलाइन

प्रियंका ने डायरी में यह भी लिखा है कि वह शादी के बाद अपने ससुराल में ठीक से रहेगी। वहां सबको खुश रखने की कोशिश करेगी।  इस डायरी के आखिरी के कुछ पेज खाली हैं। पुलिस के मुताबिक इस नई डायरी के सामने आने के इस केस को एक अलग ही एंगल मिला है। अब तक ललित के शरीर में पिता की आत्मा आने, तंत्र मंत्र आदि पर ध्यान केंद्रित करके ही जांच की जा रही थी। अब इसमें इस लव स्टोरी का भी ट्विस्ट आ चुका है। 

गौरतलब है कि दिल्ली के बुराड़ी संत नगर इलाके में एक ही परिवार के 11 लोगों के शव 1 जुलाई को बरामद किए गए थे। पुलिस ने 7 महिलाओं और 4 पुरुषों के शव बरामद किए। इसमें से 10 के शव फेंदे से लटके हुए थे। जबकि एक 77 साल की बुजुर्ग महिला का शव घर फर्श पर पड़ा था।  पुलिस ने कहा शुरुआती जांच में सामूहिक आत्महत्या का मामला लगा रहा है, लेकिन हम हर पहलू से जांच कर रहे हैं। पुलिस ने साफ किया कि शव पर किसी तरह की कोई चोट के भी कोई निशान नहीं है। पुलिस ने यह भी बताया कि आस-पास के लोगों ने बताया कि इनका किसी से कोई दुश्मनी नहीं था।  वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी साफ हुआ है कि मौत लटकने से हुई है। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: Burari Death case: New angle with love story twist

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे