बुराड़ी कांड: भाटिया परिवार ने मरने से पहले इस शख्स को किया था फोन, कॉल रिकॉर्ड में बड़ा खुलासा

By कोमल बड़ोदेकर | Published: July 7, 2018 09:44 AM2018-07-07T09:44:36+5:302018-07-07T13:43:48+5:30

बुराड़ी कांड में दिल्ली क्राइम ब्रांच की तफ्तीश के तहत भाटिया परिवार ने आखिरी 5-7 दिनों में जिन-जिन लोगों से फोन पर बात की थी उन सभी की कॉल डिटेल्स गई है।

burari death case: delhi crime branch police bhatia family last call record contractor | बुराड़ी कांड: भाटिया परिवार ने मरने से पहले इस शख्स को किया था फोन, कॉल रिकॉर्ड में बड़ा खुलासा

बुराड़ी कांड: भाटिया परिवार ने मरने से पहले इस शख्स को किया था फोन, कॉल रिकॉर्ड में बड़ा खुलासा

नई दिल्ली, 7 जुलाई। बुराड़ी कांड में दिल्ली क्राइम ब्रांच की तफ्तीश के तहत भाटिया परिवार ने आखिरी 5-7 दिनों में जिन-जिन लोगों से फोन पर बात की थी उन सभी की कॉल डिटेल्स गई है। पुलिस को मिली  परिवार के सदस्यों की मोबाइल कॉल डिटेल्स में इस बात का खुलासा हुआ है कि मौत से पहले अंतिम बार आखिर किसे फोन किया गया था।

पुलिस को इस बात की जानकारी मिल गई है कि मरने से पहले ललित ने आखिर किसे फोन किया था। जांच के दौरान और कॉल रिकॉर्ड खंगालने के बाद क्राइम ब्रांच को पता चला है कि भाटिया परिवार की ओर से आखिरी बार एक कॉन्ट्रेकटर को फोन किया गया था। ये फोन इस पूरे कांड के मास्टर माइंड बताए जा रहे घर के सदस्य ललित ने मौत से पहले आखिरी बार अपने अपने कॉन्ट्रेक्टर कॉल किया था। 

यह भी पढ़ें: हत्या या आत्महत्या, उलझती ही जा रही गुत्थी, बुराड़ी मौत मामले की जानें पूरी टाइमलाइन

वहीं ललित के परिवार बाकी सदस्यों ने मरने से पहले रात 8 से 9 बजे के बीच एक या दो अलग-अलग नंबरों पर फोन किया था। क्राइम ब्रांच को एक रजिस्टर का पन्ना भी मिला है जिसमे मंगल, बुध, शुक्र, शनि लिखा है। हालांकि गुत्थी को क्राइम ब्रांच अब तक नहीं सुलझा पाई है। पुलिस को जांच में पता चला कि 24 जून से लेकर 29 जून तक हर रात भाटिया परिवार घर में अनुष्ठान के नाम पर मौत की रिहर्सल करता था। 

परिवार के सभी 11 लोग हॉल में बरगद के पेड़ की टहनियों जैसे लटकने की रिहर्सल करते थे। ये वही हॉल है जहां उनकी लाशें मिली थीं। पुलिस के मुताबिक परिवार ललित के कहने पर ऐसा करता था।पुलिस ने उन 500 लोगों लिस्ट बनाई है जिन्होंने चुंडावत परिवार के लोगों से आखरी दिनों में संपर्क किया था।  

यह भी पढ़ें: बुराड़ी कांड में नया ट्विस्ट, नहीं था सुसाइड का प्लान, ललित के भाई ने की थी फंदा छुड़ाने की कोशिश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस अब मारे गए इन 11 लोगों के कॉल रिकॉर्ड की तफ्तीश कर रही है। परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल जब्त कर उनके कॉल रिकॉर्ड निकलवा लिए गए हैं। इन कॉल रिकॉर्ड के आधार पर पूछताछ के लिए कुल 500 लोगों की लिस्ट बनाई गई है। 

ताजा जानकारी के मुताबिक, इनमें से अब तक करीब 100 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है और अन्य 400 लोगों को भी बुलाकर पूछताछ की जाना बाकी है। सीडीआर रिपोर्ट में पुलिस का फोकस अंतिम बीते 4-5 महीनों के कॉल रिकॉर्ड पर ज्यादा है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: burari death case: delhi crime branch police bhatia family last call record contractor

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे