यूपी: दबंगों ने घोड़ी पर बैठे दूल्हे को बारात ले जाने से रोका, महिलाओं से की छेड़छाड़-मैरिज हॉल में किया हंगामा, मामला दर्ज

By भाषा | Updated: May 10, 2023 07:51 IST2023-05-10T07:42:36+5:302023-05-10T07:51:40+5:30

मामले में बोलते हुए गीता ने कहा है कि शादी में व्यवधान से बचने के लिए बारात बैंड बंद कर वहां से निकाली गई थी। लेकिन इसके बाद दबंग लाठी-डंडे लेकर मैरिज होम में घुस गए और अभद्रता भी की है।

bullies stopped groom sitting on mare from taking marriage procession up agra molested women case registered | यूपी: दबंगों ने घोड़ी पर बैठे दूल्हे को बारात ले जाने से रोका, महिलाओं से की छेड़छाड़-मैरिज हॉल में किया हंगामा, मामला दर्ज

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsयूपी के आगरा में कुछ दबंगों ने एक दुल्हे को बारात ले जाने से रोका है। यही नहीं बारात में शामिल महिलाओं से छेड़छाड़ भी की गई है। ऐसे में शिकायत के चार दिन बाद मामला दर्ज किया गया है।

लखनऊ: यूपी के आगरा में दूल्हे का घोड़ी पर बैठकर बारात ले जाना दबंगों को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने बारात में शामिल महिलाओं से छेड़छाड़ करने के अलावा अभद्र टिप्पणी करनी शुरू कर दी। मामले की शिकायत किये जाने के चार दिनों बाद पुलिस ने आरोपी दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) सदर अर्चना सिंह ने मंगलवार को कहा कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर जांच के बाद अनुसूचित जाति-जनजाति कानून समेत भारतीय दंड संहिता की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। 

क्या है पूरा मामला

थाना सदर अंतर्गत सोहल्ला निवासी जाटव समाज की गीता की बेटी अंजना की बारात आई थी। गीता का आरोप है कि दूल्हा घोड़ी पर बैठकर बारात के साथ चल रहा था कि अचानक आरोपी शादी समारोह में घुस आए और महिलाओं से छेड़छाड़ करने लगे। उन्होंने कहा कि विरोध करने पर आरोपियों ने बाराती तथा घराती पक्ष के लोगों को जमकर पीटा। उन्होंने कहा कि शादी में विघ्न डालने के लिए कई बार मैरिज होम की बिजली भी काट दी गई। गीता की शिकायत पर चार दिन बाद पुलिस ने चार नामजद और कुछ अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है। 

आरोप-दबंग लाठी-दंड़े के साख घुसे थे मैरिज होम में, अभद्रता भी की है

गीता का आरोप है कि ठाकुर समाज की बस्ती से गुजरने के दौरान कुछ लोगों ने जातिसूचक अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए घोड़ी पर चढक़र निकलने से मना कर दिया। गीता की शिकायत के मुताबिक, इसके बाद आरोपियों ने महिलाओं और लड़कियों से छेड़छाड़ शुरू कर दी। गीता ने कहा कि शादी में व्यवधान से बचने के लिए बारात बैंड बंद कर वहां से निकाली गई, लेकिन इसके बाद दबंग लाठी-डंडे लेकर मैरिज होम में घुस गए और अभद्रता की। 
 

Web Title: bullies stopped groom sitting on mare from taking marriage procession up agra molested women case registered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे